15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Most Expensive Hotel: रामबाग पैलेस है भारत का सबसे महंगा होटल, मिल चुका है ट्रैवल प्लस लेजर अवॉर्ड

India Most Expensive Hotel: जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा होटल राजस्थान राज्य में है. चलिए जानते हैं देश के सबसे महंगे होटल के बारे में.

India Most Expensive Hotel: राजस्थान की राजधानी जयपुर है. इसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा होटल राजस्थान राज्य में है. चलिए जानते हैं देश के सबसे महंगे होटल के बारे में.

रामबाग पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल

भारत का सबसे महंगा होटल जयपुर का रामबाग पैलेस है. यह 1835 में बनाया गया था और जयपुर के पूर्व महाराजा का आधिकारिक निवास था. रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब दिया गया है.

रामबाग पैलेस को किसने बनवाया

रामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में किया गया था. इसमें महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी रहती थी. लेकिन फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया. इसके बाद साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया.

रामबाग पैलेस की खासियत

जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना है. इस होटल में कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं. यहां होटल भारत के सबसे महंगे होटलों की लिस्ट में शामिल है. इस होटल में अलग-अलग रुम के साथ खाने-पीने की भी सुविधाएं हैं.

रामबाग पैलेस का किराया

बता दें रामबाग पैलेस में एक रात बिताने के लिए 7,50,000 रुपए चुकाने होते हैं. सबसे महंगा सुइट ग्रांड प्रेसिडेंशियल वन बेडरूम सुइट है, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए है. अन्य कमरों की कीमत 7 लाख 83 हजार रुपए है.

Also Read: बॉस की चिकचिक से हो गए हैं परेशान तो गोवा जाकर करें चिल्ल, IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

कैसे पहुंचे रामबाग पैलेस

एयरपोर्ट: रामबाग महल पहुंचने के लिए आप जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एरपोर्ट से जा सकते हैं. यह रामबाग पैलेस से करीबन 11 किलोमीटर दूर है.

टैक्सीः इसके अलावा रामबाग पैलेस जाने के लिए आप जयपुर में किराए की टैक्सी लेकर जा सकते हैं. या फिर महल से पिक एन ड्राप की व्यवस्था के बारे में पूछ सकते हैं.

ट्रेन से: जयपुर रेलवे स्टेशन से रामबाग पैलेस करीबन 6 किलोमीटर दूर है. ऐसे में आप रेलवे स्टेशन से रामबाग महल जा सकते हैं.

जयपुर में घूमने के लिए जगहें हैं

  • हवा महल

  • आमेर का किला

  • सिटी पैलेस

  • जंतर मंतर

  • नाहरगढ़ किला

  • अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

  • जयगढ़ किला

  • जल महल

  • पिंक सिटी बाजा़र

  • चोखी ढाणी

बता दें जयपुर का सबसे प्रसिद्ध किला अंबर किला है, जिसे आमेर किले के नाम से भी जाना जाता है. यह एक राजसी भवन है जिसमें एक भूलभुलैया और सर्पिन सीढ़ियां हैं.

जयपुर राजस्थान की सबसे विकसित शहर है. यह एक ऐतिहासिक शहर है जिसमें कई ऐतिहासिक स्मारक हैं. जयपुर रजाई के कारोबार के लिए भी प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें