Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड की चौपदार बलिया पंचायत में जलमीनार खराब है. इस कारण ग्रामीणों को पानी भरने में काफी परेशानी होती है. विशेषकर महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह जलमीनार पंचायत फंड से बनायी गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि हर घर में नल लगना था, लेकिन नहीं लगाया गया. इस योजना में धांधली की गयी है.
ग्रामीणों का कहना है कि यहां दो नल हैं, जो शुरू से ही खराब पड़े हैं. ग्रामीणों के अनुसार जब यहां जलमीनार लगायी गयी, तो नल भी नहीं लगाया गया था. ग्रामीणों ने निजी पैसे से नल लगाया था. 20 घरों में नल लगना था, लेकिन नहीं लगाया गया. चौपदार बलिया निवासी सैफुद्दीन ने बताया कि यह जल मीनार 1 वर्ष पहले बनी थी. इस जल मीनार को पुराना चापाकल से ही जोड़ दिया गया. इसमें योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया. आखिर कैसे पता चलेगा कौन इसका सचिव व अध्यक्ष है ? उन्होंने बताया कि ठेकेदार आया था, लेकिन ना जाने किसके आदेश से घर-घर नल नहीं लगाया .
Also Read: दारोगा लालजी यादव केस: पत्नी पूजा ने पलामू एसपी, एसडीपीओ व डीटीओ पर लगाये गंभीर आरोप, की ये मांग
मोहम्मद इसराइल ने बताया कि हर घर में नल लगना था, लेकिन कुछ लोगों ने नहीं लगाने दिया. इसका पैसा कहां गया. यह जांच का विषय है. मुखिया वाहिद हुसैन का कहना है कि यह जल मीनार पंचायत फंड से 2 वर्ष पहले बनी थी. इसकी प्राक्कलन राशि 3,85,000 रुपये है. बोर्ड लगाया गया था. अध्यक्ष व सचिव कौन है उस देखना होगा.
रिपोर्ट: संजय सागर