जल शक्ति अभियान: केंद्रीय आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल शर्मा जल संरक्षण पर अधिकारियों से क्या बोले?

उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिले में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर बहुत सारे कार्य हो रहे हैं. इसके नतीजे आने वाले समय में अवश्य दिखेंगे. उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप जिले में कुल 75 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 6:33 AM
an image

धनबाद: केंद्रीय आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन की योजनाओं को गंभीरात से लेने तथा उन्हें क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही यह योजना पूरी तरह सफल हो सकती है. शनिवार को समाहरणालय सभागार में जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में केंद्रीय संयुक्त सचिव ने यह निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन करना, गणना, भू-टैगिंग और सभी की सूची बनाना, इसके आधार पर जल संरक्षण की वैज्ञानिक योजना तैयार करना, सभी जिलों में जल शक्ति केन्द्रों की स्थापना करना, सघन वनीकरण करना और जागरुकता सृजन करना है. उपायुक्त से जिले में जलस्रोत की जानकारी ली. कहा कि वर्ष 2021 से इस अभियान का थीम वर्षा का पानी बचाने को लेकर है. इस वर्ष का थीम भी कैच द रेन बारिश के पानी पर ही है.

सारी योजनाओं का डाटा अपलोड करें

उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में इस अभियान के तहत बहुत सारे कार्य हुए हैं, लेकिन जो आंकड़े हैं, वह कम है. इसका मुख्य कारण जियो टैगिंग नहीं करना और पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं करना है. सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने भी कार्य इस योजना के तहत हो रहे हैं उसकी जियो टैगिंग और पोर्टल पर डाटा अवश्य अपलोड करें. ताकि जितने कार्य हो रहे हैं उसकी जानकारी मिल सके. उन्होंने सभी बीडीओ को उनके क्षेत्र में हुए बोरिंग की डाटा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. कहा कि केवल जिला प्रशासन या आइएसएम के कार्य करने से यह अभियान सफल नहीं होगा. जब तक इस अभियान में आम लोगों की भारी भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी तब तक यह कार्य मुश्किल है. उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को मॉनसून आने से पूर्व कार्य समाप्त कराने को कहा.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के नतीजे जल्द आयेंगे सामने : डीसी

उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिले में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर बहुत सारे कार्य हो रहे हैं. जिनके नतीजे आने वाले समय में अवश्य दिखेंगे. बताया कि लक्ष्य के अनुरूप जिले में कुल 75 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके अलावा डीएमएफटी से भी 22 अन्य अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पीपीटी के माध्यम से धनबाद जिले में जल शक्ति अभियान के तहत 4 मार्च 2023 से हुए कार्य की जानकारी दी. जिले में चल रही योजना पर नवीनतम प्रगति और जल शक्ति अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विभागों की भूमिका के बारे में जानकारी दी. बताया कि वर्ष 2019 से धनबाद इस अभियान में फोकस जिला है. फोकस जिला की सूची में शामिल होने के बाद इस अभियान में जिला द्वारा जल संरक्षण को लेकर कई तरह के कार्य किए गए हैं. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, टेक्निकल ऑफिसर सत्येंद्र कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

Exit mobile version