Bareilly News: जलशक्ति मंत्री ने नहर सफाई कार्य का किया शुभारंभ, कहा- 30 नवंबर तक नहरों में छोड़ा जाएगा पानी

बरेली में जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने नहर सफाई कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक नहरों में पानी छोड़ा जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2021 8:31 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने रविवार को नैनीताल रोड स्थित आटामांडा के पास भोजीपुरा रजवाहा नहर की सफाई कार्य का शुभारंभ व निरीक्षण किया. मंत्री ने एक बार फिर नहरों के सफाई कार्य को 30 नवंबर तक पूरा करने की हिदायत सिंचाई विभाग के अफसरों को दी, लेकिन उनके कार्यक्रम में भोजीपुरा से भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्य कहीं नजर नहीं आए. इसको लेकर भी काफी चर्चाएं रहीं.

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह आटामांडा के पास भोजीपुरा रजवाहा नहर की सफाई व्यवस्था का शुभारंभ करने पहुंचे. यहां पंडित सूरज पाल शर्मा ने नहर के अंदर पूजन कार्य संपन्न किया. इस दौरान डॉ. महेंद्र सिंह अधिकारियों की टीम के साथ शामिल हुए. इसके बाद पैदल चलकर करीब दो सौ मीटर तक नहर का निरीक्षण किया. सफाई व्यवस्था की उन्होंने सराहना की.

Also Read: UP News: नये साल से पहले लोगों को मिलेगा नए पुलों की सौगात, बरेली में बोले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह

जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों से संबंधित कार्यों के बोर्ड लगाएं. कार्यों की गुणवत्ता, समय बद्धता और पारदर्शिता होनी चाहिए. उन्होंने नहरों की क्षतिग्रस्त पुलियों के निर्माण एवं मरम्मत नहर पटरियों को गड्ढा मुक्त किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की.

Also Read: UP News: जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बाढ़ नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक, किया यह बड़ा दावा

पत्रकारों से बातचीत में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि गेंहूं की सिचाई के लिए नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसका आगाज हो गया है. सफाई कार्य 30 नवंबर तक पूरा होने के वाद नहरों मे पानी छोड़ा जायेगा. इस बीच मुख्य अभियंता शारदा एसपी सिंह ने मंत्री से पुलियों के निर्माण व मरम्मत के लिए धनराशि देने की बात कहीं. इस पर मंत्री ने कहा धन की कमी नहीं होगी. आप काम कराइए.

इस दौरान मुख्य अभियंता (शारदा) एसपी सिंह मुख्य अभियंता हेमंत कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता (पूर्वी गंगा) आर पी सिंह, अधीक्षण अभियंता बाढ़ बरेली मंडल आदि मौजूद थे.

Also Read: Bareilly News: सपाइयों ने 2022 में सरकार बनाने का लिया संकल्प, BJP को बताया ‘भारतीय जुमलेबाज पार्टी’

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version