13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jalsa Teaser: सस्पेंस से भरपूर है ये फिल्म, विद्या बालन- शेफाली शाह का दिखा इंटेंस लुक, जानें रिलीज डेट

विद्या बालन ने थ्रिलर फिल्म 'जलसा' का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फिल्म में विद्या के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव जैसे कलाकार काम कर रहे हैं.

Jalsa Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) का टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर में विद्या का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. टीजर देखकर फैंस को फिल्म की कहानी जानने में और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ जाएगी. मूवी 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

विद्या बालन ने थ्रिलर फिल्म ‘जलसा’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, कहानी के अन्दर एक कहानी को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए. फिल्म में विद्या औऱ शेफाली शाह के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), विक्रम मल्होत्रा, शिखा शर्मा और सुरेश त्रिवेणी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

https://www.instagram.com/p/Caq9EkCJbg-/

जलसा का टीजर

‘जलसा’ के टीजर की शुरुआत होती है, जहां एक गाड़ी एक स्कूटी को टक्कर मार देती है, जिसे एक लड़की चला रही होती है. उसके बाद विद्या बालन, शेफाली शाह से कहती है, ‘एक स्टोरी है, उस पर सही दिशा में काम करना है.’ दोनों इसमें काफी इंटेंस लुक में दिख रही है. फिर एक आवाज आती है कि, ‘आजकल खबर छुपाने में ज्यादा फायदा है.’ फिल्म का टीजर सस्पेंस और रोमांच से भरा हुआ है.

Also Read: Tiger 3 Teaser:अगले साल ईद पर आएगी सलमान खान- कैटरीना की ‘टाइगर 3’, दबंग खान का टीजर में दिखा धांसू अंदाज

पिछली बार इस फिल्म में एक्ट्रेस आई थी नजर

‘जलसा’ का डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी ने किया है. बता दें कि पिछली बार विद्या बालन फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आई थी. मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला था. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग पार्टी में नजर आई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel