जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादी ढेर, पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी, देखें वीडियो

ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित संगठनों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी के बाद नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर के हथलंगा में शनिवार तड़के अभियान शुरू किया गया था.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2024 3:34 PM

Jammu-Kashmir: बारामूला में दो आतंकी ढेर, अनंतनाग में आतंकियों पर बरसाए जा रहे हैं बम

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में घुसपैठ की मंशा से नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की सहायता के लिए गोलीबारी (कवर फायर) की और भारतीय सेना के ड्रोन को निशाना बनाया, लेकिन सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर करके घुसपैठ के इस प्रयास को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उत्तर कश्मीर के उरी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित संगठनों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों के बारे में खुफिया जानकारी के बाद नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर के हथलंगा में शनिवार तड़के अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने कहा, हमें खुफिया जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तानी संगठन जम्मू-कश्मीर में शांति को अस्थिर करने के लिए उरी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, हमने घुसपैठ रोधी और निगरानी ग्रिड को मजबूत किया है.

Exit mobile version