धनबाद, संजीव झा : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि गैर भाजपा नेता धनबाद लोकसभा से भाजपा का टिकट बांट रहे हैं. खासकर जमशेदपुर एवं बेरमो के कुछ नेता अभी से धनबाद में भाजपा के उम्मीदवार के बारे में बता रहे हैं. साथ ही कहा कि सांसद बनने के लिए अधिकतम उम्र कोई बाध्यता नहीं है. सांसदी करना है कोई पहलवानी नहीं.
सिंह ने गुरुवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में अभी लगभग एक वर्ष है. जब तक चुनाव नहीं हो जाता तब तक तो वे ही यहां के सांसद हैं. लेकिन, धनबाद को ले कर कुछ नेता ज्यादा ही बेचैन हैं. खासकर जो भाजपा में नहीं हैं. तमाशा बना रहे हैं. कहा कि राजपूत जाति के कुछ नेताओं को लगता है कि धनबाद के सांसद बन जायेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में उनको (पीएन सिंह को) 8.25 लाख वोट मिला था. जिसमें उनके स्वजातीय वोट मुश्किल से सवा लाख होगा. कम से कम सात लाख वोट दूसरी जाति के मिले. उन्होंने कभी भी जाति की राजनीति नहीं की. उनकी सादगी एवं सर्वसुलभता के चलते यहां पार्टी के वोट बैंक के अतिरिक्त वोट मिलता रहा है.
धनबाद सीट को ले कर ही भाजपा में क्यों ज्यादा चर्चा हो रही है के जवाब में कहा कि अगले वर्ष उनकी आयु लगभग 75 वर्ष हो जायेगी. बहुत लोगों को लग रहा है अब शायद मैं नहीं लड़ पाऊंगा. लेकिन, ऐसा नहीं है. सांसदी करने में उम्र कोई बाध्यता नहीं है. कोई पहलवानी तो करना नहीं है. अभी भी कई सांसद 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. किसी का नाम लिये बगैर कहा कि जमशेदपुर के एक नेता तो भाजपा प्रत्याशियों के लिए सर्च कमेटी तक बना डाला. तीन नाम भी बता दिये. जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक को यह पता नहीं. इसी तरह बेरमो के एक नेता भी धनबाद सीट को ले कर घोषणा कर रहे हैं.
पिछले दिनों भाजपा के कुछ नेताओं के तारापीठ दौरे के सवाल पर कहा कि धनबाद में अमन चैन के लिए पूजा करने गये थे. कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था. लोकसभा के मॉनसून सत्र के पहले भाजपा के अपने कुछ सहयोगियों के साथ काशी जायेंगे. बाबा विश्वनाथ की पूजा करने. इसका राजनीतिक मायने निकालना गलत है. हो सकता है कि जो नेता तारापीठ नहीं गये थे उनमें से कुछ काशी जायें.
धनबाद सीट को ले कर ही भाजपा में क्यों ज्यादा चर्चा हो रही है, के जवाब में सांसद ने कहा कि अगले वर्ष उनकी आयु लगभग 75 वर्ष हो जायेगी. बहुत लोगों को लग रहा है, अब शायद मैं नहीं लड़ पाऊंगा. लेकिन, ऐसा नहीं है. सांसदी करने में उम्र कोई बाध्यता नहीं है. कोई पहलवानी तो करनी नहीं है. अभी भी कई सांसद 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. किसी का नाम लिये बगैर पीएन सिंह ने कहा कि जमशेदपुर के एक नेता तो भाजपा प्रत्याशियों के लिए सर्च कमेटी तक बना डाली. तीन नाम भी बता दिये. जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक को यह पता नहीं. इसी तरह बेरमो के एक नेता भी धनबाद सीट को ले कर घोषणा कर रहे हैं.