17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में रहती है टक्कर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Jamshedpur West Assembly Constituency: पूर्वी सिंहभूम जिले की जमशेदपुर वेस्ट विधानसभा सीट पर 2 बार कांग्रेस, 2 बार बीजेपी को जीत मिली है. जानें क्या है इतिहास.

Jamshedpur West Assembly Constituency|Jharkhand Assembly Election|जमशेदपुर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र पूर्वी सिंहभूम जिले में है. यह झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से एक है. इस क्षेत्र में कुल जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर 3,85,661 (3 लाख 85 हजार 661) वोटर हैं. इनमें 1,94,098 (1 लाख 94 हजार 98) पुरुष, 1,91,531 (1 लाख 91 हजार 531) महिला और 32 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

बीजेपी और कांग्रेस के बीच होती रही है जंग

झारखंड राज्य में अब तक 4 बार चुनाव हुए हैं. इसमें 2 बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और 2 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. बन्ना गुप्ता और सरयू राय इस सीट से 2-2 बार विधायक चुने गए हैं. दोनों राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले को झारखंड सरकार में मंत्री बनने का मौका मिलता है.

2019 में सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से लड़े, पश्चिमी में जीते बन्ना गुप्ता

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने अपनी सीट बदल ली थी. वह तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय मैदान में उतर गए थे. तब भाजपा ने देवेंद्र सिंह को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उतारा था. कांग्रेस के टिकट पर बन्ना गुप्ता चुनाव लड़ रहे थे. 96,778 वोट पाकर बन्ना गुप्ता विधायक चुने गए थे. देवेंद्र नाथ सिंह 74,195 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. एआइएमआइएम के उम्मीदवार रियाज शरीफ तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको मात्र 8005 वोट ही मिले थे.

2014 में बीजेपी के सरयू राय ने कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को हराया

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 17 पुरुष और 3 महिला थीं. 95,346 वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी सरयू राय विधायक चुने गए थे. कांग्रेस बन्ना गुप्ता को 84,829 वोट मिले थे. झामुमो के टिकट पर उपेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे थे. वह तीसरे स्थान पर रहे. उनको मात्र 2,899 वोट मिल पाए थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें, इस लिंक को क्लिक करें

2009 में बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को पराजित किया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. इनमें 26 पुरुष और एक महिला थी. 55,638 वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता विधायक चुने गए थे. बीजेपी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार सरयू राय को 52,341 वोट मिले थे. झामुमो ने चुनाव में मोहन कर्मकार को उतारा था. उनको 8002 वोट से संतोष करना पड़ा था.

2005 में सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को दी थी पटखनी

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 14 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार थीं. 47,428 वोट पाकर बीजेपी उम्मीदवार सरयू राय विजेता बने थे. बन्ना गुप्ता इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उनको 34,733 वोट मिले थे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी. उसके उम्मीदवार हिदायतुल्लाह खान को‌ 34,124 वोट मिले थे.

Also Read

JMM के मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की क्यों हो रही मांग? क्या है VIDEO में

झारखंड चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन समेत ये हैं बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक

Potka Vidhan Sabha: पोटका विधानसभा में बीजेपी-झामुमो के बीच होती है टक्कर, कभी नहीं जीती कांग्रेस

2 करोड़ नहीं दिए तो कांग्रेस ने काट दिया टिकट, उमाशंकर अकेला का आरोप, पार्टी बोली- लीगल एक्शन लेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें