राउरकेला स्टेशन पर जमशेदपुर की महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
महिला सिपाही ने शौचालय में देखा तो पता चला कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया है. बाद में रेलवे के चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और महिला को एक इंजेक्शन दिया.
Rourkela Railway Station: राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर मंगलवार की शाम 5:15 बजे जैसे ही नांदेड़-सांतरागाछी ट्रेन संख्या-12768 पहुंची, एक महिला की चीख से पूरी बोगी गूंज उठी. ट्रेन के एस-1 बोगी में सफर कर रही जमशेदपुर की लक्ष्मी बोदरा गर्भवती थी और पति के साथ सफर कर रही थी. महिला शौच के लिए ट्रेन के शौचालय गयी थी और पति बाहर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान बंटी सिंह की नजर महिला के पति पर गयी, तो उन्होंने पूरी जानकारी ली और तत्काल आरपीएफ के प्रभारी शिवलहरी मीणा को सूचित किया.
तबतक स्टेशन मैनेजर को भी इसकी सूचना मिल चुकी थी. ट्रेन में गनीमत से एक चिकित्सक भी सफर कर रहे थे, जिनका नाम डॉ राजीव विश्वास है. उन्हें जब पता चला तो वे महिला के पास पहुंचे और आरपीएफ की महिला सिपाही सोना भी मौके पर पहुंची. महिला सिपाही ने शौचालय में देखा तो पता चला कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया है. बाद में रेलवे के चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और महिला को एक इंजेक्शन दिया.
जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और दोनों को फिलहाल राउरकेला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. टीम भावना के तहत रेलवे की ओर से किये गये इस कार्य से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. ट्रेन करीब आधे घंटे तक राउरकेला स्टेशन पर रुकी रही. महिला उसके पति व नवजात को राउरकेला में छोड़कर आगे के लिए रवाना हो गयी. महिला व बच्चे को स्टेशन से अस्पताल भेजा गया.
Also Read: राउरकेला एयरपोर्ट से 4 दिन बाद भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई फ्लाइट