XLRI में वर्चुअल मोड में कर सकेंगे मैनेजमेंट की पढ़ाई, दूसरे बैच में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
एक्सओएल (एक्सएलआरआइ लर्निंग प्रोग्राम) कोर्स के एक बैच के सफलता पूर्वक संचालन होने के बाद दूसरे बैच में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोर्स की अवधि दो साल की होगी. इस कोर्स को नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ (Xavier Labour Relations Institute) में वर्चुअल मोड में भी मास्टर्स स्तर के तीन कोर्स कर सकेंगे. एक्सएलआरआइ प्रबंधन ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीबीएम), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिनांस (पीजीडीएफ) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (पीजीडीएचआरएम) कोर्स की शुरुआत की है. उक्त तीनों कोर्स वर्चुअल मोड में पढ़ायी जायेगी.
ऑनलाइन मोड में होगी पूरी पढ़ाई
एक्सओएल (एक्सएलआरआइ लर्निंग प्रोग्राम) कोर्स के एक बैच के सफलता पूर्वक संचालन होने के बाद दूसरे बैच में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोर्स की अवधि दो साल की होगी. इस कोर्स को नयी शिक्षा नीति (New Education Policy) को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. वर्चुअल मोड में पूरी पढ़ाई होगी.
दो साल का कोर्स
कोर्स की अवधि दो साल की होगी. दो साल के कोर्स में एक-एक सप्ताह तक तीन बार सभी विद्यार्थियों को एक्सएलआरआइ कैंपस विजिट कराया जायेगा. यहां रख कर उनकी पढ़ाई होगी. इसी प्रकार दूसरे साल भी एक सप्ताह के लिए विद्यार्थियों को एक्सएलआरआइ में रख कर ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करवायी जायेगी. उक्त कोर्स में एडमिशन से जुड़ी जानकारी एक्सएलआरआइ के एक्सओएल की अधिकृत वेबसाइट https://xol.xlri.edu/ से हासिल की जा सकेगी.
Also Read: Jharkhand News: XLRI के स्टूडेंट्स को नये साल का तोहफा, इन छात्रों को हर महीने 50 हजार की मिलेगी फेलाेशिप
बिना नौकरी छोड़े पढ़ाई करने वाले के लिए सुनहरा मौका : दीपांकर बोस
एक्सएलआरआइ के एक्सओएल प्रोग्राम के कन्वेनर प्रो. दीपांकर बोस ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये देश के साथ ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों के विद्यार्थी एक दूसरे तक ना सिर्फ पहुंच सकते हैं, बल्कि बेहतर शिक्षा हासिल कर वैश्विक स्तर पर जिम्मेदार बिजनेस लीडर बन कर देश व दुनिया को दिशा दे सकते हैं.
ऐसे लोगों के लिए है XOL प्रोग्राम
उन्होंने कहा कि एक्सओएल वह प्रोग्राम है जिसके जरिये देश के सुदूरवर्ती क्षेत्र के ऐसे युवा जो भले फिजिकल रूप से संस्थान से नहीं जुड़ सकते हैं, लेकिन वे नौकरी छोड़े बगैर ही अपने घर में रह कर ही उच्च गुणवत्ता वाली मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं.
Also Read: XLRI जमशेदपुर में शुरू हुआ फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, रिसर्च, केस स्टडीज डाटा अनालिसिस को मिलेगा बढ़ावा
XOL प्रोग्राम की खास बातें
-
एआईसीटीई ने 2 साल के ऑनलाइन कार्यक्रम को मंजूरी दी
-
डायरेक्ट-टू-डिवाइस मोड : छात्र किसी भी स्थान से हिस्सा ले सकते हैं
-
कार्यरत अधिकारियों के लिए बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध है
-
एक्सएलआरआई के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों और अनुभवी उद्योग विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाता है
-
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्यरत पेशेवरों को पढ़ाने का 22 वर्षों से अधिक का अनुभव
-
दो साल में एक-एक सप्ताह के लिए तीन बार कैंपस की यात्रा करायी जायेगी
-
एक अस्थायी ब्रेक लेने और दूसरे बैच के साथ फिर से जुड़ने का प्रावधान (कुछ प्रासंगिक नियमों के साथ )
-
महिलाओं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए आंशिक शुल्क में छूट और शीर्ष शैक्षणिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
-
कैरियर मार्गदर्शन
-
डिजिटल लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकेंगे
-
एक्सएलआरआई के पूर्व छात्रों के नेटवर्क तक पहुंच
-
विदेशी नागरिकों और विदेशों में काम करने वाले भारतीय भी इस कोर्स को कर सकते हैं
-
कोर्स पूरा होने पर डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए पात्र