कोलकाता में सक्रिय हैं जामताड़ा और मेवाड़ गैंग के ठग
पुलिस की बढ़ती कार्रवाई के कारण वर्ष 2018 के बाद वे पूरी तरह से निष्क्रिय हो गये. इसके बाद साइबर धोखाधड़ी में झारखंड का जामताड़ा गैंग और मोवाड़ गैंग के सदस्य कुछ वर्षों से पुलिस को परेशान कर रखे हैं.
महानगर के लोगों को फोन कर उन्हें विभिन्न तरह का प्रलोभन देकर उनसे मोटी रकम ठगनेवाले नाइजेरियन को पीछे छोड़कर पिछले कुछ वर्षों से पड़ोसी राज्य झारखंड के जामताड़ा गैंग और हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर के पास स्थित मेवाड़ गैंग के सदस्य इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले में कोलकाता पुलिस के सिरदर्द बने हुए हैं. महानगर में कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से ””इंपॉर्टेंस ऑफ साइबर सिक्योरिटी इन द ग्रोइनग डिजिटल इंटरफेस”” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कोलकाता पुलिस के स्पेशल कमिश्नर हरिकिशोर कुसुमाकर ने यह बातें कही.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से पहले तक नाइजेरियन देशभर के विभिन्न बड़े शहरों की तरह कोलकाता में भी पढ़ाई करने वीजा लेकर आते थे. यहां आने के बाद वे विभिन्न तरह के साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम देकर लोगों से मोटी रकम ठगते थे. वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद वे यहां से नहीं जाकर विभिन्न ठिकानों में छिप जाते थे. लॉटरी में मोटी रकम जीतने का प्रलोभन, विदेश में किसी ने आपके नाम पर वशीयत में मोटी रकम के जायदाद छोड़ जाने का प्रलोभन के चक्कर में पड़कर लोग आये दिन अपनी जमापूंजी गंवाते थे.
पुलिस की बढ़ती कार्रवाई के कारण वर्ष 2018 के बाद वे पूरी तरह से निष्क्रिय हो गये. इसके बाद साइबर धोखाधड़ी में झारखंड का जामताड़ा गैंग और मोवाड़ गैंग के सदस्य कुछ वर्षों से पुलिस को परेशान कर रखे हैं. लगातार विभिन्न तरह के साइबर अपराधों को अंजाम देने के आरोप में वे बड़ी संख्या में पकड़े भी जा रहे हैं. लोगों को ऐसे प्रलोभन और झांसे से सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस के अलावा बैंक की तरफ से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोग अगर सतर्क रहें, तो ये शातिर आगे भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे.
इस मौके पर इंडियन स्कूल ऑफ एंटी हैकिंग के निदेशक संदीप सेन गुप्ता ने भी साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने को कहा. कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक (मुंबई) के इंफोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर कृष्णमूर्ति चित्तौड़ और खेतान एंड कंपनी के प्रिंसिपल एसोसिएट सुमंत्र बोस ने भी अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल और एसीएई के अध्यक्ष पीसी रूंगटा ने अतिथियों को सम्मानित किया.