झारखंड के जामताड़ा नाव हादसे में लापता तीन और लोगों के शव बरामद, खोजबीन में जुटी है एनडीआरएफ की टीम
Jharkhand News: जामताड़ा नाव हादसे में आज रविवार को भी लापता लोगों की खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान तीन शव बरामद किए गए. इनमें विनोद मोहली, जुबैदा बीबी (मां) एवं गुलअस्फा खातून (बेटी) शामिल हैं.
Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले की बराकर नदी में पिछले दिनों हुए नाव हादसे में लापता लोगों की खोजबीन अभी भी जारी है. आज तीन लोगों के शव बरामद किए गए. इससे पहले एक महिला का शव बरामद किया गया था. 14 लापता लोगों में से अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. 10 लोगों की खोजबीन की जा रही है. आपको बता दें कि गुरुवार शाम को नाव हादसा हुआ था. एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों को खोजने में जुटी हुई है.
अब तक चार के शव बरामद
जामताड़ा नाव हादसे में आज रविवार को भी लापता लोगों की खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान तीन शव बरामद किए गए. इनमें विनोद मोहली, जुबैदा बीबी(मां) एवं गुलअस्फा खातून(बेटी) शामिल हैं. इससे पहले एक और महिला का शव बरामद किया गया था. इस तरह अब तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.
Also Read: जामताड़ा नाव हादसा: महिला का शव बरामद, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस पर किया पथराव, 13 लोग अब भी हैं लापता
महिला का शव बरामद
जामताड़ा नाव हादसे में लापता 14 लोगों में शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया था. एक बाइक भी बरामद की गयी थी. इतना ही नहीं, डूबी हुई नाव बाहर निकाली गयी थी. मृत महिला का नाम स्लेहा खातून (पति-रसीद अंसारी, श्यामपुर, जामताड़ा) है. इसके अलावा जूता, चप्पल व महिला बैग बरामद किया गया था.
Also Read: झारखंड के पंचायत सचिव अभ्यर्थी नियुक्ति को लेकर घेरेंगे विधानसभा, सीएम हेमंत सोरेन से किया ये आग्रह
गुरुवार की शाम डूबी थी नाव
जामताड़ा जिले में गुरुवार की शाम अचानक आये आंधी-तूफान के कारण बीरबेंदिया की ओर से वीरगांव-श्यामपुर गांव की ओर आ रही एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार 19 लोग डूब गये थे. 8 बाइक भी डूब गयी थी. 19 में से पांच लोग तो तैरकर किसी तरह बाहर आ गये थे, लेकिन 14 लोग लापता थे.
Also Read: JPSC News: छठी जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट याचिका, ये है मांग
रिपोर्ट: उमेश कुमार