13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : साइबर पुलिस ने यू-ट्यूब चैनल के ऑनरों की आइडी बदल ठगी करनेवाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि साइबर ठग यू-ट्यूब पर एयरटेल पेमेंट बैंक समेत अन्य बैंकों के कस्टमर केयर नंबर का शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर देते थे. इसके बाद आये कॉल से फोन करने वाले का बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करते थे.

जामताड़ा : साइबर ठग आये दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस बार जामताड़ा के साइबर ठगों ने ठगी करने का नया तरीका अपनाया है. साइबर ठगों ने यू-ट्यूब चैनल के ऑनरों से ही सब्सक्राइबर बढ़ने पर रुपये मिलने का लालच देकर यू-ट्यूब चैनल का पूरा डिटेल ले लिया. फिर यू-ट्यूब चैनल के ऑनर का मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी बदलकर साइबर ठग खुद हैंडल करने लगे. लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने लगे. इसका खुलासा एसपी अनिमेष नैथानी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया. बताया कि साइबर डीएसपी मंजरूल होदा के नेतृत्व में मंगलवार देर रात करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा, बरमुंडी, दुधानी व नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव में छापेमारी कर कुल पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. बताया कि लोहरबंधा गांव से सहादत अंसारी, बरमुंडी गांव से रिजवान अंसारी व राकेश कुमार मंडल, दुधानी गांव से विकास कुमार मंडल व लोकनियां गांव से अशोक कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने ये सामान किये जब्त

पकड़े गये साइबर ठगों के पास से 16 मोबाइल, 21 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, 25 हजार रुपये नकद और एक बाइक जब्त किया गया है. गिरफ्तार साइबर आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में कांड संख्या 61-2023 दर्ज किया गया है. इसमें धारा 414, 419, 420, 467, 468, 120 बी भादवि व 66 बी, सी, डी आइटी एक्ट लगाया गया है. एसपी ने बताया कि साइबर ठग यू-ट्यूब पर एयरटेल पेमेंट बैंक समेत अन्य बैंकों के कस्टमर केयर नंबर का शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर देते थे. इसके बाद आये कॉल से फोन करने वाले का बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करते थे. व्हाट्सएप नंबर पर स्क्रीन एपीके फाइल भेजकर, एपीके फाइल डाउनलोड करवाते थे. लैपटॉप के एपीके एप पर स्क्रीन शेयर होने पर बिजली बिल, कुरियर सर्विस का झासा देकर विशेषकर सीनियर सिटिजन से बैंक संबंधी डिटेल जैसे कार्ड नंबर व गोपनीय नंबर प्राप्त कर ठगी करता था. वहीं गूगल एड के माध्यम से कस्टमर केयर बनकर बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करता था. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार राकेश कुमार मंडल पर पूर्व से साइबर अपराध थाना कांड संख्या-21/18 दर्ज है. वह चार्जशीटेड भी है. वहीं, विकास कुमार मंडल पर करमाटांड़ थाने में कांड संख्या-300/17 दर्ज है. चार्जशीट भी दाखिल किया गया है. मौके पर साइबर डीएसपी मजरूल होदा, इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार, एसआइ नागेश्वर साव आदि मौजूद थे.

Also Read: जामताड़ा : साइबर क्राइम से बच्चों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने की अनोखी पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें