झारखंड: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी निरीक्षण के दौरान पानी में गिरे, हाथ फ्रैक्चर
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को समर्थकों ने दरिया से बाहर निकाला. चिकित्सक बुलाकर विधायक का तत्काल मरहम-पट्टी करवाया गया. विधायक ने कहा कि अर्जुनडीह एवं पोखरिया के ग्रामीणों ने इस जोरिया पर पुल निर्माण करवाने का आग्रह किया था. इसको लेकर मैंने स्थल निरीक्षण किया था. इसी दौरान फिसल कर गिर गया.
नारायणपुर: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी शनिवार को अर्जुनडीह गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया. इस बीच ग्रामीणों ने विधायक से लोहारंगी गांव को जोड़ने वाले जोरिया पर पुल निर्माण करवाने का आग्रह किया. विधायक अपने समर्थकों के साथ पुल निर्माण के लिए जोरिया पर पहुंचे, जैसे ही विधायक पानी में उतरे तो उनका पैर फिसल गया. इससे वे पानी में गिर गये. विधायक के एक हाथ में चोट लगी है.
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को समर्थकों ने दरिया से बाहर निकाला. चिकित्सक बुलाकर विधायक का तत्काल मरहम-पट्टी करवाया गया. विधायक ने कहा कि अर्जुनडीह एवं पोखरिया के ग्रामीणों ने इस जोरिया पर पुल निर्माण करवाने का आग्रह किया था. इसको लेकर मैंने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान जोरिया पर पुल निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी.
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी कहा कि निरीक्षण के दौरान मैं पानी में उतरा तो फिसल कर गिर पड़ा. मेरे हाथ में चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि हाथ में दर्द तो है, लेकिन जनता का प्यार और स्नेह मिल रहा है.