RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर इरफान ने लगाये गंभीर आरोप, तो फुरकान बोले- कांग्रेस अब मजबूती से उभरेगी

jharkhand news: झारखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के पार्टी से इस्तीफा देने और भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस के नेता जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी जहां श्री सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं, वहीं, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने इनके जाने पर खुशी जाहिर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 10:41 PM

Jharkhand news: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के कांग्रेस से इस्तीफा देने और भाजपा में ज्वाइन करने के बाद झारखंड की राजनीतिक गरमा गयी है. खासकर कांग्रेस के नेताओं में इस ठंड में भी गर्मी का एहसास होने लगा है. इसी कड़ी में आरपीएन सिंह पर पिता-पुत्र ने जमकर भड़ास निकाले. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने आरपीएन सिंह पर गंभीर आरोप लगाये, तो वहीं उनके पिता गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि आरपीएन सिंह के जाने पर कांग्रेस अब और मजबूत होकर उभरेगी.

विधायक इरफान अंसारी ने लगाये गंभीर आरोप

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने आरपीएन सिंह पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि इनका झारखंड कांग्रेस को मजबूत करने में कोई योगदान नहीं है. कहा कि राहुल गांधी ने मुझे सम्मान दिये, इस कारण विधानसभा में मेरा टिकट बच गया, वर्ना मेरा टिकट भी कट गया था. साथ ही कहा कि आरपीएन सिंह ने राज्य को एक तरह से लूट लिया. 2019 के चुनाव में कांग्रेस को मिली 16 सीट पर आरपीएन सिंह का कोई योगदान नहीं रहा.

भाजपा के लिए काम करते थे आरपीएन सिंह : फुरकान अंसारी

वहीं, आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ कर जाने पर कांग्रेसियों ने जताया. गोड्डा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि मैं शुरू से कहता आया हूं कि यह व्यक्ति भाजपा का घुसपैठिया है, जो पूरे टीम को बर्बाद कर देगा, मगर आलाकमान ने मेरी बातों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया. आज इसने अपना चेहरा दिखा ही दिया. आरपीएन सिंह जैसे लोग ही पार्टी को अंदर से खोखला कर रहे थे.

Also Read: कांग्रेस छोड़ BJP में गये आरपीएन सिंह दो बार रह चुके हैं झारखंड प्रदेश प्रभारी, पहली बार मिली 16 सीटें
आरपीएन सिंह ने कांग्रेस को किया कमजाेर

पूर्व सांसद श्री अंसारी ने कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति ने पूरे झारखंड में कांग्रेस के संगठन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. वैसे लोग जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी कांग्रेस की सेवा में लगा दिया उसे एक साजिश के तहत किनारा कर दिया. ऐसा मकड़जाल बुनकर रखा था कि आलाकमान तक सही बात भी नहीं पहुंच पाती थी. इसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी दिन प्रतिदिन कमजोर होती चली गई.

कांग्रेस अधिक मजबूती से उभरेगी

उन्होंने कहा कि समय बहुत नहीं निकला है. अभी भी सुधरने का समय है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर फील्ड में मेहनत करें. एक बार फिर से कांग्रेस अधिक मजबूती से उतरेगी. कांग्रेस के पुराने दिन वापस लौटेंगे और झारखंड में एक बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इधर, कांग्रेस जिला महामंत्री ज्योतिंद्र झा, ऋषिकेश भारद्वाज, पंकज मरांडी और शमसुल अंसारी ने कहा कि संगठन में काम करनेवाले योग्य लोगों को लाया जाना चाहिए. सिर्फ कमरे में बैठकर रणनीति बनाने वाले लोग कांग्रेस का कभी भला नहीं कर सकते हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version