20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : 19 से 26 नवंबर तक मनाया जायेगा अबुआ आवास दिवस, जानें किसे होगा फायदा

सरकार इस बार ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना के तहत पक्का घर देने जा रही है. लाभुकों के पास कम से कम 31 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए. चार लोगों की टीम होगी जो अबुआ आवास के आवेदनों का भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर करेगी.

जामताड़ा बीडीओ प्रवीण चौधरी ने प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पदाधिकारी व कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर सभी पंचायतों में 19 से 26 नवंबर तक आवास सप्ताह दिवस मनाने व लंबित आवासों पूर्ण कराने का निर्देश दिया. आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने को कहा. राशन कार्ड के सामाजिक अंकेक्षण में पाए गए त्रुटियों में का समाधान करने का निर्देश दिया. पोटो हो खेल मैदान सभी पंचायत में बनाने को कहा. रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को इस योजना का अभिलेख अविलंब प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा. साथ ही मनरेगा में मानव दिवस बढ़ाने की बात कही. एबीपीएस के मामले में कहा कि जिन पंचायतों में 90 प्रतिशत से कम पाया जायेगा तो रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. 2020-21 से पूर्व की जितनी भी योजनाएं हैं उसे पूर्ण करते हुए अविलंब बंद करने को कहा. मौके पर बीपीआरओ अशोक चौधरी, राकेश महतो, एमओ गौतम बाउरी, एइ सह प्रभारी बीपीओ कुमार अनुराग, जेइ अभिजीत दास, वकील मुर्मू, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.


अबुआ आवास का लाभ योग्य परिवारों को दें : बीडीओ

जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मुखिया व कर्मियों की बैठक हुई. कहा कि 24 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बूटबेरिया पंचायत से होना है. इसको लेकर अभी से ही सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लें. शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना है. शिविर में आय, आवासीय, जाति, अबुआ आवास, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, मनरेगा, 15वें वित्त योजना का लाभ, पेंशन, राशन आदि योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि सरकार इस बार ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना के तहत पक्का घर देने जा रही है. लाभुकों के पास कम से कम 31 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए. चार लोगों की टीम होगी जो अबुआ आवास के आवेदनों का भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर करेगी. इसके बाद ग्राम सभा में पारित होगा. तब जाकर अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा. सरकार की मनसा साफ है कि योग्य लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिले. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड समन्वयक तापस लायक, मुखिया कृष्णा सोरेन, मुन्नी मरांडी, दिलीप बास्की, परमानंद मरांडी आदि मौजूद थे.

Also Read: जामताड़ा : साइबर क्राइम से बच्चों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने की अनोखी पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें