जामताड़ा : धनतेरस में होगी बंपर खरीदारी, 25 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान

धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार हो चुके हैं. शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जायेगा. इस दौरान लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप सोने-चांदी से लेकर तमाम जरूरी सामान की खरीदारी करेंगे. धनतेरस को लेकर वाहन और मोबाइल की खरीदारी भी जमकर होने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 10:19 AM

जामताड़ा : धनतेरस पर इस बार बंपर कारोबार होने की उम्मीद है. बाइक व ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रनिक्स, ज्वेलरी, फर्नीचर व बर्तन की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है. एक अनुमान के मुताबिक इस बार जिले में करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार होने की संभावना है. स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को धनतेरस को लेकर अच्छे ढंग से सजाया है. ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर दुकानों में विभिन्न आइटम मंगा कर पहले से स्टॉक किया जा रहा है. धनतेरस पर कुछ साल पहले तक लोग तांबा, पीतल, कांसा, स्टील आदि के बर्तन खरीदते थे. समय के साथ लोग धनतेरस पर सोने-चांदी के ज्वेलरी के साथ-साथ विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीद रहे हैं. काफी संख्या में लोग धनतेरस पर सोने- चांदी के ज्वेलरी के अलावा चांदी के सिक्के, मूर्ति, बर्तन आदि भी खरीदते हैं. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तिथि पर 10 नवंबर को धनतेरस मनाया जायेगा. बाजारों में बुधवार को से ही भीड़ देखी जा रही है. धनतेरस को लेकर पंडित संजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को दिन 12 बजे से त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जा रहा है उस समय से जितने भी नक्षत्र हैं सभी में खरीदारी की जा सकती है.


कुंडहित में सज गये हैं धनतेरस के बाजार

धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार हो चुके हैं. शुक्रवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जायेगा. इस दौरान लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप सोने-चांदी से लेकर तमाम जरूरी सामान की खरीदारी करेंगे. धनतेरस को लेकर वाहन और मोबाइल की खरीदारी भी जमकर होने लगी है. गौरतलब है कि दीपावली के पहले मनाया जाने वाला धनतेरस पर वस्तु खरीदने से काफी शुभ माना जाता है. लोग पूरे साल धनतेरस के दिन का इंतजार करते हैं, ताकि वह कोई मूल्यवान वस्तु या संपत्ति खरीद सकें. धनतेरस को लेकर क्षेत्र के बाजार विशेष कर सोने-चांदी, बर्तन, वाहन, मोबाइल आदि के दुकान ग्राहकों के लिए सज-धज कर तैयार हैं.

Also Read: धनतेरस पर 50 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद, दुमका बाजार सज-धज कर तैयार

Next Article

Exit mobile version