पीडीएस डीलरों पर लाभुकों को कम अनाज देने का आरोप, बीडीओ ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
पंचायत समिति व 20 सूत्री की बैठक में सदस्यों ने कई योजनाओं पर उठे सवाल जिनमें जन वितरण प्रणाली में अनाज वितरण, स्वास्थय सेवा, पेयजल, बिजली, स्वाछता जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई.
जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति व प्रखंड 20 सूत्री की बैठक हुई. प्रखंड 20 सूत्री बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने की, जबकि पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू ने की. इस अवसर सरकार की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. दोनों ही बैठकों में सदस्यों ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता बरतने का मामला उठाया. इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जनहित में कार्य करने की नसीहत दी, ताकि आमजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभतापूर्वक मिल सके. विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा ने शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाये. कहा कि विद्यालय का नियमित रूप से पदाधिकारी भ्रमण व अनुश्रवण नहीं करते. इस कारण विद्यालय के संचालन में गड़बड़ी हो रही है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है. बीइइओ को निर्दोष शिक्षकों को बेवजह परेशान नहीं करने की नसीहत दी.
अनाज वितरण में भी गड़बड़ी का आरोप
गेड़िया पंचायत समिति सदस्य हीरामुनी मुर्मू, खैरा पंचायत समिति सदस्य दिलीप हेंब्रम आदि ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनाज वितरण में गड़बड़ी का सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में टाड़रा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार की ओर से लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा है. कहा कि समय पर अनाज का वितरण नहीं करने से लाभुकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सदस्यों ने बाल विकास विभाग गेड़िया पंचायत अंतर्गत आसनगुड़ा व आस्ताकुंदा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया. बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
हस्पताल में बिना ड्राइवर के एंबुलेंस खड़ी है
स्वास्थ्य की समीक्षा के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने सभी सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया. सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र गेड़िया में एंबुलेंस उपलब्ध है, लेकिन चालक की कमी रहने से इसका उपयोग नहीं होता है. संबंधित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में किसानों के अलावा पेयजल और बिजली की भी समीक्षा हुई
कृषि विभाग के बारे में सवाल उठाया गया कि सिर्फ जामताड़ा के बंदरडीहा पंचायत में ही किसानों के लिए मूंग का बीज मुहैया कराया गया है. वहां के किसानों द्वारा खेती करने, बिचौलिए हावी रहने या फिर बीजों का उपयोग न होने संबंधी जांच की भी मांग की गयी. मौके पर पेयजल स्वच्छता, राजस्व, बिजली की समीक्षा की गयी. मौके पर सदस्यों की ओर से बार-बार कहने के बावजूद पशुपालन विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधि को नहीं दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया. वहीं एक पंचायत में दो साल से जमे रोजगार सेवक को स्थानांतरित करने का मामला उठाया गया. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष जयधन हांसदा, सदस्य भवसिंधु लायक, नदिया नंद सिंह, जनार्दन भंडारी, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, समर माजी, बिजली देवी, दिलीप हेंब्रम, मड़ीराम माजी, मयना घोष के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी निमाई देवांशी, कनीय अभियंता रामजतन मुर्मू आदि थे.