जामताड़ा समाहरणालय सभागार में डीसी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर विभिन्न प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई. डीसी ने कहा कि आपके विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे जिनकी आयु 01.01.2024 के अहर्ता तिथि के अनुसार 18 वर्ष होने वाली है, वैसे बच्चों का मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है. कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने एवं उनसे ऊपर आयु के मतदाताओं को मतदान करने एवं अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. उन्होंने योग्य मतदाताओं की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया. अपने पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले शत प्रतिशत बच्चों का एपिक कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.
जामताड़ा एसडीओ अनंत कुमार ने सभी प्राचार्यों से इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के गठन एवं संचालन की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि ईएलसी क्लब का यह दायित्व है कि जो बच्चे 18 के होने वाले हैं या हो चुके हैं, उनका नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए. मौके पर डीएफओ बनकर अजिंक्य देवीदास, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसई दीपक राम, प्रधान सहायक संतोष कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे.
Also Read: जामताड़ा : संविधान दिवस पर उपायुक्त ने दिलायी शपथ, कही ये बात