जामताड़ा : चोरी की बाइक के साथ नारायणपुर व गिरीडीह से तीन आरोपी गिरफ्तार, बताया कहां खपाते थे वाहन

सीटीवी फुटेज के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह से सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. बाइक चोरी के बाबत पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेटारी गांव में इबरार अंसारी उर्फ बुधन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2023 2:28 PM

Jamtara News: जामताड़ा पुलिस ने जिला से चोरी की गयी बाइकों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर शनिवार को साइबर थाना में साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि 21 सितंबर को गिरीडीह जिले के गांडेय निवासी अलीम मिर्जा ने विवो सर्विस सेंटर से बाइक चोरी का मामला जामताड़ा थाने में दर्ज कराया था. बताया था कि वह किसी काम से विवो सेंटर आये थे. सेंटर के बाहर जेएच-21 एल/7868 नंबर की बाइक खड़ी कर सेंटर गया. काफी देर बाद बाहर आया तो बाइक गायब पायी. मामले में जामताड़ा थाना कांड संख्या 104-2023 दर्ज किया गया. अनुसंधान का जिम्मा एएसआइ देवजीत सिंह को सौंपा गया. थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू की.

सीटीवी फुटेज के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह से सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. बाइक चोरी के बाबत पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेटारी गांव में इबरार अंसारी उर्फ बुधन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने चोरी की गयी बाइक जेएच-21 एल-7868 गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हरलाडीह गांव के छंदोलाल मुर्मू के पास 14 हजार रुपये में बेचने की बात स्वीकारी. इसके बाद पुलिस ने छंदोलाल मूर्मू के घर में छापेमारी की. बाइक जब्त कर छंदोलाल मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सहाबुद्दीन अंसारी को बेचते थे बाइक

जामताड़ा डीएसपी ने बताया कि सभी तीनों आरोपियों से थाने में पूछताछ के क्रम में कहा कि चोरी की बाइक करमाटांड़ थाना क्षेत्र के भिठरा गांव के सहाबुद्दीन अंसारी को बेचते थे. सहाबुद्दीन अंसारी दूसरे जिले में बाइक को खपाने का कार्य करता था. तीनों आरोपियों ने बताया कि कुछ महीनों में जामताड़ा, धनबाद, देवघर, गिरिडीह जिले में करीब 50 बाइकों की चोरी की गयी है. आरोपी की निशादेही पर भिठरा गांव के सहाबुद्दीन अंसारी के घर में भी शनिवार को छापेमारी की गयी. घर से एक बिना नंबर का बाइक बरामद किया गया है. आरोपी सहाबुद्दीन अंसारी भागने में सफल रहा. मौके पर एसआइ बिरजू राम, रजनीश आंनद, बुधन गगराई आदि थे.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट तक लगानी पड़ी गुहार, तो एक साल बाद देवघर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का केस

Next Article

Exit mobile version