जामताड़ा : पुलिस ने तत्परता से दो घंटे में अपराधियों को पकड़ा, जानिये कैसे सुलझी गुत्थी

घटना की सूचना करीब सात बजे शाम को एसपी अनिमेष नैथानी को मिली. एसडीपीओ आनंद ज्याेति मिंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी आरोपियों को दो घंटे में पकड़ने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2023 1:46 PM

जामताड़ा : बेरगाडीह, हेठ करमाटांड़ गांव में फेरीवाला के साथ चार युवकों ने सामान व रुपये लुटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के दो घंटे बाद ही ग्रामीणों के सहयोग से चारों आरोपियों को पकड़ने में करमाटांड़ पुलिस सफल रही. गुरुवार को जामताड़ा साइबर थाने में प्रशिक्षु डीएसपी चंद्र शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया कि बुधवार शाम को आसनसोल रेल पार के फेरीवाला मो सिकंदर अंसारी से बेरगाडीह गांव के सुनसान जगह में चार युवकों ने घेर कर लूटपाट किया था. फेरीवाला से नौ हजार रुपये नकद, मिक्सर मशीन, बेडशीट समेत अन्य सामान लूट लिये थे.


2 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा

घटना के बाद करमाटांड़ थाना कांड संख्या 120- 2023 दर्ज किया गया. घटना की सूचना करीब सात बजे शाम को जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को मिली. एसडीपीओ आनंद ज्याेति मिंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी आरोपियों को दो घंटे में पकड़ने में सफल रहे. पकड़े गये आरोपियों में जयनारायण मंडल, विरेंद्र मंडल, प्रमोद मंडल, छकु मंडल सभी ग्राम – हेठ करमाटांड़, थाना करमाटांड़ शामिल है. इन सभी के पास से लुटे के एक मिक्सर मशीन, पांच बेडशीट व 1610 रुपये पुलिस ने बरामद किया है. बाकी रुपये अभियुक्तों ने खर्च कर दिया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में वीरेंद्र मंडल व प्रमोद मंडल साइबर ठगी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. इन दोनों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 55 -2022 है.

Also Read: जामताड़ा : साइबर पुलिस ने यू-ट्यूब चैनल के ऑनरों की आइडी बदल ठगी करनेवाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version