Jamui: जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रजनबांध बहियार में एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक महिला को जान मारने की मंशा से बम फेंक कर जानलेवा हमला किया गया. घटना में महिला की जान बाल-बाल बच गयी. वहीं, बम की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े और आरोपित को दौड़ा कर पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, सेवा पंचायत के रजनबांध निवासी भोला यादव की पत्नी कौशल्या देवी सोमवार को रजनबांध बहियार स्थित अपने खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान झाझा थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव निवासी संजय यादव ने बहियार में आ धमका और बम से उक्त महिला पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि घटना के समय महिला खेत में गेहूं काट रही थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला के खेत में आरोपित द्वारा बछड़ा बांध दिया गया] जब महिला ने खेत में रखी फसल बर्बाद करने की बात कह कर बछड़े को खेत में खूंटे में बांधने का विरोध जताया, तो आरोपित ने थोड़े ही देर में कहीं से बम लेकर बहियार में आ धमका और ताबड़तोड़ दो बम बहियार में फेंके.
अचानक हुई इस बमबारी की घटना में रजनबांध निवासी महिला किसी तरह जान बचाकर बहियार से भागी और जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी. बम की आवाज सुनने के बाद महिला की चीख-पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. साथ ही घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे आरोपित संजय यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया.
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बमबारी की सूचना गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल रजनबांध पहुंचे और आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. इधर, घटना के बाद गिरफ्तार आरोपित से अभी पूछताछ जारी है.
गिद्धौर थाना क्षेत्र में अचानक हुई इस बमबारी की घटना को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है कि पीड़ित महिला द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है. महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.