Bihar News : जमुई में वकील ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

जमुई व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता टुनटुन सिंह ने ट्रेन के आगे छलांग लगा कर जान दे दी. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वकील ने घरेलू विवाद से परेशान हो कर जान दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 4:50 PM

बिहार के जमुई जिले में एक वकील ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. वकील ने किऊल-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हाल्ट के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाई. मृत वकील से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. ऐसी आशंका जताई जा रही है की मृतक ने घरेलू विवाद से परेशान हो कर आत्महत्या की है. मृतक की पहचान जमुई कोर्ट के अधिवक्ता टुनटुन सिंह के रूप में की गई है.

ट्रेन के सामने छलांग लगाकर दी जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला वकील टुनटुन सिंह जमुई व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. सुसाइड की यह घटना सोमवार के देर रात की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि टुनटुन ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर सोमवार की रात ट्रेन के सामने छलांग लगा दी है. मंगलवार की सुबह जब मृतक की लाश मिली तो इस बात की सूचना आरपीएफ सिमुलतला और सिमुलतला थाना के एसआई पोतन राम चौधरी ने मृतक के परिजनों को दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Also Read: पटना साहिब दरबार हॉल का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, महिला बोली पीएम के लिए तैयार हो जाइए नीतीश भैया

पुलिस मामले की कर रही जांच

घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. परिजनों को जब टुनटुन के मौत की जानकारी मिली तो चीख पुकार मच गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि वकील टन टन सिंह किस वक्त घर से बाहर निकलें इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. उन्होंने जान देने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरी मौत का कारण कोई और नहीं मैं खुद हूं. 55 वर्षीय टुनटुन सिंह की मौत के बाद अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version