Jamui: प्रेम विवाह के बाद अपाची बाइक की मांग को लेकर गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
Jamui: अपाची मोटरसाइकिल की मांग पूरा नहीं होने पर सनकी पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर नवविवाहिता पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी.
Jamui: अपाची मोटरसाइकिल की मांग पूरा नहीं होने पर सनकी पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर नवविवाहिता पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Also Read: BRABU: स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में दो हजार से ज्यादा छात्र फेल, अब स्नातक में दोबारा लेना होगा एडमिशन
पिछले साल छह जून को विपिन और अनिता ने किया था प्रेम विवाह
दरअसल छह जून, 2021 को अभयपुर गांव निवासी परमेश्वर महतो के पुत्र विपिन कुमार ने सिमेरिया विक्रमपुर गांव निवासी मनोज महतो की पुत्री अनिता कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. प्रेमी जोड़े को दोनों परिवार वालों ने विवाह के लिए रजामंदी भी दे दी थी. विवाह के बाद सबकुछ ठीक-ठाक था. नवविवाहिता दो माह के गर्भ से भी थी.
Also Read: Bhagalpur: फेसबुक पर भागलपुर एसपी को गिरफ्तारी की चुनौती देनेवाला कुख्यात पुलिस की गिरफ्त से फरार
नवविवाहिता के परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
नवविवाहिता के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से विपिन कुमार अपाची मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. इस वजह से पत्नी के साथ उसका बर्ताव ठीक नहीं था. अपाची मोटरसाइकिल मिलने में विलंब होने पर पति समेत ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी रंजिश में नवविवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतका के पति विपिन कुमार, ससुर परमेश्वर महतो, सास, गोतनी और भैसुर पर लगाया है.
Also Read: Purnea: मैक्स-7 अस्पताल के काडियोलॉजिस्ट डॉ सोमनाथ की रहस्यमय स्थिति में मौत, आठ माह पहले हुई थी शादी
घटना में संलिप्त सभी दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी : एसडीपीओ
मामले में जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा है कि आरोपित पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के सत्यता की जानकारी हो पायेगी. घटना के हर बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. घटना में संलिप्त सभी दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. घटना की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.