14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद में जमुनिया नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य पर रोक, वन विभाग ने जतायी आपत्ति

‍‍वन विभाग के ‍अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य वनरोपन क्षेत्र में चल रहा है. मिट्टी कटाई के दौरान कई पेड़-पौधे को नष्ट कर दिये गये हैं. निर्माण कार्य शुरू करने से पहले संवेदक द्वारा विभाग से एनओसी नहीं लिया गया है, जिसकी छानबीन वन विभाग द्वारा की जा रही है.

Jharkhand News: धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल (धनबाद) के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बाघमारा के माटीगढ़ा सेक्टर-7 एवं घुटवे के बीच डैम के नीचे जमुनिया नदी पर निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य पर तोपचांची वन प्रमंडल के अधिकारियों ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इनका कहना है कि वनरोपन क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. कई पेड़-पौधे नष्ट कर दिये गये हैं. वन विभाग से एनओसी भी नहीं लिया गया है. इस कारण दस्तावेज के साथ ऑफिस बुलाया गया है.

वन विभाग से नहीं लिया एनओसी

पुल का निर्माण करा रही प्रीति इंटरप्राइजेज ने वन विभाग से एनओसी नहीं लिया है. वरीय अधिकारी के आदेश पर शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे वनपाल ओम प्रकाश आनंद एवं संजय कुमार ने वनरोपन क्षेत्र में मिट्टी कटाई कार्य में लगी जेसीबी मशीन को हटा दिया. इसके बाद मजदूरों ने कार्य रोक दिया. 4.71 करोड़ की लागत से जमुनिया नदी पर 133 मीटर लंबे पुल में आठ पिलरों का निर्माण कराया जायेगा.

Also Read: लोक संवाद में CM हेमंत सोरेन से गुहार लगाने वाली गढ़वा की बेबी कुमारी को मिला इन सरकारी योजनाओं का लाभ

दस्तावेज के साथ बुलाया गया है ऑफिस

‍‍वन विभाग के ‍अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य वनरोपन क्षेत्र में चल रहा है. मिट्टी कटाई के दौरान कई पेड़-पौधे को नष्ट कर दिये गये हैं. निर्माण कार्य शुरू करने से पहले संवेदक द्वारा विभाग से एनओसी नहीं लिया गया है, जिसकी छानबीन वन विभाग द्वारा की जा रही है. संवेदक द्वारा बोकारो जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ऑफिस रखा गया है. इसके कारण जांच पूरी नहीं हो पायी. पूरे दस्तावेज के साथ संवेदक को कार्यालय बुलाया गया है. अगले आदेश तक मिट्टी कटाई के कार्य पर रोक लगाया गया है.

Also Read: Jharkhand Tourism:बोकारो जैविक उद्यान में कंपकंपाती ठंड में कैसे रह रहे हैं पशु-पक्षी, क्या है व्यवस्था ?

10 अगस्त को विधायक ने किया था शिलान्यास

पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास 10 अगस्त को बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने किया था. इस पुल का निर्माण होने से यह सड़क दो जिलों को जोड़ेगी. इससे लोगों को बाघमारा से बोकारो- गोमिया फुसरो जाने में पांच किमी की दूरी कम हो जायेगी.

Also Read: स्मृति शेष : रिटायरमेंट के बाद मरीजों की मुफ्त सेवा करते थे विदेश राम, खून देकर बचाई थीं कई जिंदगियां

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद साव, बाघमारा, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें