14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथुन और कन्या राशि में जन्म लेने वाले लोग इन पेशों में करें प्रयास, जानें किन क्षेत्रों में खिलता है भविष्य

Janam Kuundli: बुध अगर अच्छी स्थिति में हो तो जातक पढ़ने लिखने में होशियार, बुद्धिमान, मिलनसार, मजाकिया, मीठी वाणी बोलने वाला होता है. बुध हमारे रिश्तों में मामा, मौसी बुआ, ससुर, भाईचारा, तो शरीर के अंग हाथ कंधा, गला माथा, त्वचा जीभ, विनय वाणी ज्ञान सोच आदि को दर्शाता है.

Janam Kuundli: अगर किसी जातक का जन्म मिथुन या कन्या का हो, तो जातक कुशल व्यापारी, टीचर, वक्ता, लेखक, अडवाइजर, व्याख्याता, राजदूत, या कोर्ट के अंदर वकील, जज, अकाउंटेंट, स्टेनो, टेलीफोन एक्सचेंज में नौकरी, संचार विभाग, प्रिटिंग प्रेश, पत्रकार, डाकिया, स्टेशनरी शॉप, कमीशन एजेंट, प्रकाशक, खिलाड़ी, ज्योतिष, ऑडिटर, वाणी से सम्बंधित कार्य, बुक डिपो, लाइब्रेरियन, मार्केटिंग, कवि, कॉमेडियन, पेंटर, इंजीनियरिंग, स्कूल, कॉलेज,इम्पोर्ट एक्सपोर्ट, न्यूज पेपर, ब्रोकर, में अपना रोजगार तलाशता है.

वहीं, बुध अगर अच्छी स्थिति में हो तो जातक पढ़ने लिखने में होशियार, बुद्धिमान, मिलनसार, मजाकिया, मीठी वाणी बोलने वाला होता है. बुध हमारे रिश्तों में मामा, मौसी बुआ, ससुर, भाईचारा, तो शरीर के अंग हाथ कंधा, गला माथा, त्वचा जीभ, विनय वाणी ज्ञान सोच आदि को दर्शाता है. बुध अगर खराब हो तो पढ़ने में लापरवाही, या कमजोर, भूलने की आदत, स्मरण शक्ति कमजोर, हो जाती ह दिमागी स्तिथि भी बिगड़ जाती हैं. पेट, गला, टॉन्सिल, स्किन, खुजली, दाद, एक्जिमा, इंटेस्टाइन , नर्वस, माइंड, मिर्गी, याददाश्त की समस्या हो जाती है.

बुध प्रभावित जातक को बुक, पेन, पेपर, फोटोग्राफी, रीडिंग, प्रिटिंग से लगाव होता है या उसका मन इन सब चीजों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाता है. इसके साथ ही बुध की भाषा ज्योतिषीय भाषा होती है, हरा रंग, शरद ऋतु, तुलसी, कर्पूर, पन्ना, मूंग, उतर दिशा, वश्य वर्ण, सफेद फूल, घोड़ा, मेल बिल्ली, गणित, पत्तियां, आदि पर बुध का अधिकार होता है.

बुध अगर खराब फल दे रहा हो तो किन्नर को खुश रखे उसे हरे रंग के वस्त्र, वस्तु, चूड़ियां, दें. किसी बच्चे को कॉमिक्स, प्रिटिंग वाला समान, स्केज ,नोटबुक, या गणित विषय से सम्बंधित सामग्री देवे. बुधवार को गणेश मंदिर में दूर्वा व मोदक चढ़ावें.

किसी मंदिर में बुधवार को हरे मूंग देवे, बुध अगर योग कारक हो, बढ़िया नक्षत्र में हो तो पन्ना धारण करें. अगर बच्चे का पढ़ने में मन नही लग रहा हो तो एक तुलसी का पता रोज खाने को देवे या कुंडली किसी जानकार को दिखाकर पन्ना धारण करवाये.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर- 8080426594- 9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें