25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mr And Mrs Mahi: राजकुमार राव ने शुरू की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग, जाह्नवी कपूर है उनकी हीरोइन

धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि आज शूटिंग का पहला दिन है. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में है.

Mr And Mrs Mahi: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही‘ में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर कर दी है. प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने इसकी जानकारी दी है.

मिस्टर एंड मिसेज माही

धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर क्लैपबोर्ड की फोटो शेयर कर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि आज शूटिंग का पहला दिन है. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. वहीं, करण जौहर ने पूरी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, मिस्टर एंड मिसेज माही की पूरी टीम को पहली पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं! साथ ही फिल्म के क्लैपरबोर्ड की तसवीर भी लगाई है.


फिल्म इस दिन होगी रिलीज

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक क्रिकेट ड्रामा है और इसमें राजकुमार राव महेंद्र और जाह्नवी कपूर महिमा का किरदार निभाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि इससे पहले भी राजकुमार और जाह्नवी फिल्म रूही में साथ में काम कर चुके है. हालांकि फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Also Read: Happy Birthday Janhvi Kapoor: श्रीदेवी ने इस एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन नाम पर रखा था जाह्नवी कपूर का नाम
जाह्नवी कपूर ने शेयर की थी ये तसवीरें

जाह्नवी कपूर ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए तैयारी करते हुए तसवीरें शेयर की थी. तसवीरों में वो क्रिकेट खेलते हुए प्रैक्टिस करते दिखी थी. एक तसवीर में वो गलव्स, बैट के साथ दिखी. अन्य तसवीरों में वो फिल्म की टीम के साथ नजर आई थी. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, क्रिकेट कैम्प.

राजकुमार- जाह्नवी की आने वाली फिल्में

राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वसाम बाला की मोनिका, ओ माई डार्लिंग, और तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक हिट को लेकर चर्चा में है. वहीं, जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मों में वरुण धवन के साथ बवाल की शूटिंग करते दिखी थी. इसके अलावा वो फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में भी काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें