24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर की बात! बोलीं- कुछ दिनों पहले ही किया था मैसेज…

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में जान्हवी से पूछा कि क्या वह धड़क की रिलीज़ के 4 साल बाद भी ईशान के संपर्क में हैं. इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दोनों अपनी लाइफ में बिजी हैं और उतनी बात नहीं करते, जितनी पहले करते थे.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुडलक जेरी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच हाल ही में जान्हवी से उनके कथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड ईशान खट्टर के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने उनके साथ ही फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ी थी. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया जिसके बाद कहा जाने लगा कि दोनों साथ हैं. अब हाल ही में एक बातचीत में जान्हवी ने साझा किया कि क्या वह अभी भी ईशान के संपर्क में है और उनके बीच की केमिस्ट्री कैसी है.

मैंने कुछ दिनों पहले मैसेज किया था

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में जान्हवी से पूछा कि क्या वह धड़क की रिलीज़ के 4 साल बाद भी ईशान के संपर्क में हैं. इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दोनों अपनी लाइफ में बिजी हैं और उतनी बात नहीं करते, जितनी पहले करते थे. हालाँकि जान्हवी ने यह साझा किया कि हाल ही में उन्होंने उन्हें मैसेज किया था.

हम अपनी जिंदगी में बहुत बिजी हैं

जान्हवी ने कहा, “हम (जाह्नवी और ईशान) अब अपनी जिंदगी में बहुत बिजी हैं. लेकिन हर बार जब हम मिलते हैं, तो गर्मजोशी होती है. वास्तव में, ‘रंगीसारी’, जुग-जग जीयो का गाना धड़क में होना चाहिए था. हर बार जब हम धड़क के लिए मोंटाज शूट करते थे, हम उस गाने को बजाते थे. इसलिए, जब यह निकला, तो हम दोनों को ऐसा लगा कि यह हमारा गाना है. हमने एक-दूसरे को मैसेज किया और वह ऐसा था, ‘क्या तुमने देखा यह?’ और मैं ऐसा थी, ‘हाँ, यह अजीब तरह का लगा.'”

‘धड़क’ के 4 साल पूरे होने का मनाया था जश्न

बता दें कि, करण जौहर के स्टार-स्टडेड बर्थडे बैश में ईशान और जान्हवी को एक साथ समय बिताते देखा गया. जान्हवी, ईशान और निर्देशक शरण शर्मा की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी. हाल ही में जब धड़क ने 4 साल पूरे किए तो जान्हवी और ईशान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैन आर्ट और पुरानी तस्वीरें शेयर कर जश्न मनाया था.

Also Read: रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट के बचाव में उतरीं सुमोना चक्रवर्ती, मां के मैसेज का स्क्रीनशॉट किया शेयर
इन फिल्मों में नजर आयेंगी जाह्नवी कपूर

गौरतलब है कि, जाह्नवी कपूर को हाल ही में सारा अली खान के साथ कॉफी विद करण 7 में देखा गया था. उनके पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं. उनके पास कॉमेडी क्राइम थ्रिलर गुडलक जेरी है. यह फिल्म एक तमिल फीचर फिल्म ‘कोलमावु कोकिला’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक बताई जा रही है, जिसमें दक्षिण की अभिनेत्री नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में दीपक डोबरियाल और सुशांत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वो नितेश तिवारी की अगली कॉमेडी फिल्म बवाल में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें