जान्हवी कपूर ने ऐसे की थी फिल्म ‘मिली’ के लिए तैयारी, बोलीं- 15 घंटे फ्रीजर में बिताए और…

‘मिली' फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म नर्सिंग स्नातक मिली नौडियाल पर आधारित है जो एक ‘फ्रीजर' में फंसने के बाद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है. यह भूमिका जान्हवी कपूर ने निभाई है. यह फिल्म मथुकुट्टी जेवियर की मलयाली भाषा में बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है.

By Budhmani Minj | October 31, 2022 5:44 PM

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ (Mili) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. पिछले दिनों ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था और उनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब सराहा था. अब इस फिल्म के बारे में बात करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान लंबे वक्त तक ‘फ्रीजर’ में बंद रहने से न सिर्फ उनके शरीर पर असर पड़ा बल्कि इसने उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है.

मलयाली फिल्म की हिंदी रीमेक है ‘मिली’

‘मिली’ फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म नर्सिंग स्नातक मिली नौडियाल पर आधारित है जो एक ‘फ्रीजर’ में फंसने के बाद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है. यह भूमिका कपूर ने निभाई है. यह फिल्म मथुकुट्टी जेवियर की मलयाली भाषा में बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है. जेवियर ने ही हिंदी रीमेक का भी निर्देशन किया है.

मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया

जान्हवी कपूर ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे याद है कि फिल्म ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया. मैं शूटिंग पूरी करने के बाद जब घर लौटती थी और सोने जाती थी तो मुझे सपने में यह दिखता था कि मैं फ्रीजर में हूं.” उन्होंने कहा, “ अगर आप दिन के 15 घंटे एक फ्रीजर में बिताएं और ज्यादातर वक्त परेशान रहें… वह स्थिति वाकई बहुत अच्छी नहीं है.”

7.5 किलो वजन बढ़ाना पड़ा

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें भूमिका के लिए अपना 7.5 किलो वज़न बढ़ाना पड़ा, क्योंकि निर्देशक चाहते थे कि उनका किरदार ऐसा दिखे जिससे दर्शक अच्छे से खुद जोड़ सकें. फिल्म जगत में बने रहने के सवाल पर 25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी मां दिवंगत श्रीदेवी से सीखा है कि काम के माध्यम से अपनी जगह कायम रखी जा सकती है. वह अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं.

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन भनोट को इस वजह से बिग बॉस ने लगाई फटकार, कहा- एक्टिंग का ऑडिशन बंद करें…
इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

उन्होंने कहा, “अगर आप किसी चीज के लिए अपना मन बना लें और उसके लिए लगन से काम करें तो वो आपको मिलना ही है.” फिल्म में मनोज पाहवा और सन्नी कौशल भी हैं. इसके निर्माता ज़ी स्टूडियोज और बोनी कपूर हैं. यह फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Next Article

Exit mobile version