Janmashtami 2022 : जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ विश्व प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला इस्कॉन मंदिर
Janmashtami 2022 : झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल के विश्व प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. आसपास के इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचे हैं.
Janmashtami 2022 : झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल के विश्व प्रसिद्ध कन्हाई नाट्यशाला इस्कॉन मंदिर में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. आसपास के इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचे हैं. मंदिर के मुख्य प्रबंधक ब्रजराज कन्हाई दास ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की चहल-पहल शुरू हो गई थी. गंगा स्नान के बाद गंगा आरती, मंगल आरती, गुरु पूजा, राजवेश दर्शन आरती तथा भजन कीर्तन से मंदिर का माहौल हरे राम हरे कृष्णा नाम जाप से भक्तिमय हो गया.
जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे डीसी
साहिबगंज ज़िले के डीसी रामनिवास यादव जन्माष्टमी त्योहार मनाने इस्कॉन मंदिर पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक सुरक्षा की जांच की तथा भगवान श्री कृष्ण और देवी राधे की पूजा अर्चना व दर्शन आरती की. इसके बाद उन्होंने मंदिर के मुख्य प्रबंधक ब्रजराज कन्हाई दास तथा सहायक प्रबंधक कृष्ण कृपा सिंधु प्रभु के साथ धार्मिक विषयों पर चर्चा की और कन्हाई नाट्यशाला इस्कॉन मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
Also Read: झारखंड के विश्व प्रसिद्ध कन्हैयास्थान नाट्यशाला ISKCON Temple में जन्माष्टमी का उल्लास
डीसी ने किया गंगा विहार
ब्रजराज कन्हाई दास ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को भगवान के पद् चिन्ह, परिक्रमा स्थल, तमाल व पीपल का पेड़ (जहां कृष्ण और राधा ने झूला झूला था) और मंदिर से संबंधित सभी स्थानों पर बारी-बारी से भ्रमण करवाया और विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उपायुक्त ने परिक्रमा स्थल की भी परिक्रमा की. इसके बाद उपायुक्त रामनिवास यादव ने नमामि गंगे गंगा दूत के साथ गंगा विहार किया. मौके पर राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, ब्रजराज कन्हाई दास, कृष्ण कृपा सिंधु प्रभु तथा गंगा दूत मौजूद थे.
Also Read: कृष्ण जन्माष्टमी पर सड़कों का शिलान्यास कर बोले CM हेमंत सोरेन, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
रिपोर्ट : उदित यादव, साहिबगंज