19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janmashtami 2023: महालक्ष्मी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन, भजन संध्या के साथ जन्मे कन्हैया

आगरा में बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया.

Agra News: रंगीन गुब्बारों से मंडप सजाया है, मिश्री, मावे का एक केक मंगाया, इसको चखे श्याम तू−तू, तू, हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू… अजन्मे के जन्म के उत्सव में जब ये तराने गूंजे तो हर भक्त जहां था वहीं बैठा झूमने लगा. बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया.

कलाकारों के प्रस्तुति से आत्म मुग्ध हुए भक्त

अंतरराष्ट्रीय कलाकार संजय सैन (सूरजगढ़, राजस्थान) और बांसुरी वादक विक्रम कनेरिया (इंदौर, मप्र) ने जब अपनी−अपनी प्रस्तुतियां दीं तो जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अध्यात्मिक लहर हर भक्त के हृदय में सिहर उठी. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत मंयक तिवारी ने खाटू श्याम बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की.

पंडित सीताराम बाबा द्वारा गणपति आह्वान से कार्यक्रम आरंभ हुआ. विक्रम कनेरिया द्वारा बांसुरी पर राधा−कृष्ण धुन की प्रस्तुति पर भक्तों के नेत्र भक्तिमय करुणा से झलक उठे. तो वहीं लल्ला की सुनकर मैं आयी यशोदा मैया दे दे बधाई, छुपाकर कहां आजा छलिया, मुरली वाले आजा तेरी याद सताये… जैसे भजनों को संजय सैन ने जब स्वर दिए तो क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, महिला और सभी पुरुष झूमने लगे.

आज श्याम रसोई का होगा आयोजन

अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 8 सितंबर, दिन शुक्रवार को शाम 6 बजे से श्याम रसोई का आयोजन और अंतरराष्ट्रीय कलाकार भावना दीक्षित द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी. श्याम रसोई में 8 हजार श्रद्धालुओं की प्रसादी होगी.

इस अवसर पर ट्रस्टी राम कपूर और सतीश कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अशोक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, विशाल बिंदल, अविनाश राना, मनीष अग्रवाल, रोहित गोयल, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, बाबा चौहान, पवन जैन, आशीष सक्सेना, हेमेंद्र मोहता, कौशल बंसल, चिराग बंसल, आदर्श नंदन गुप्त, भोलानाथ, अनिल, ज्योति, रितु, सपना, श्रुति, रेशु, शिवानी कपूर, अंजली, मोहना, पिंकी, सपना, संगीता, आशु, सुरेखा, प्रीति आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें