बरेली: नमाज पढ़ने के लिए बीच सड़क पर रुकवा दी जनरथ बस, चालक निलंबित, परिचालक की संविदा समाप्त
बरेली में रोडवेज की बस से यात्रा कर रहे दो मुस्लिम यात्रियों के लिए नमाज पढ़ने के लिए वाहन रोकना भारी पड़ गया. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री सत्येंद्र ने ट्वीट कर प्रकरण की जानकारी दी थी. जांच में चालक और परिचालक को दोषी पाया गया है, जिनके ऊपर कार्रवाई की गई है.
Bareilly : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के बरेली डिपो की एसी जनरथ बस रामपुर में रोककर दो मुस्लिम यात्रियों को नमाज अदा कराने वाले चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही परिचालक की संविदा खत्म कर दी गई है. यह शिकायत एक यात्री ने ट्वीटर पर की थी. इसके बाद कार्रवाई की गई. मगर, इसका यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने विरोध किया है.
दरअसल, 3 दिन पूर्व शनिवार की रात बरेली डिपो की जनरथ एसी बस (कौशांबी) दिल्ली को रवाना हुई थी. मगर, जनरथ एसी बस संख्या यूपी 32 एन 0330 के रामपुर जनपद से पहले बस रोककर नमाज अदा कराने का आरोप है. यात्रियों ने बस रोकने का कारण परिचालक से पूछा, तो पता लगा कि बस में सवार दो मुस्लिम यात्री सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे. इससे खफा यात्रियों ने हंगामा किया. उनका कहना था कि दो यात्रियों के चक्कर में 38 यात्रियों को दिक्कत हुई. इसको लेकर सत्येंद्र नामक यात्री ने ट्वीट कर प्रकरण की शिकायत की.
Also Read: बरेली: बसपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी समेत तीन पर रंगदारी मांगने की एफआईआर, महिला को दी जान से मारने की धमकी
ट्वीट के बाद चालक और परिचालक पर हुई कार्रवाई
इसकी शिकायत में चालक कृष्ण पाल सिंह और परिचालक मोहित यादव दोषी मिले. इसके बाद आरएम के निर्देश पर एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) संजीव श्रीवास्तव ने ड्राइवर को सस्पेंड किया. इसके साथ ही चालक की सेवाएं खत्म कर दी गई. विभाग ने दोनों का वेतन और अन्य भुगतान को रोक लिया है. हालांकि, इस मामले में इंप्लाइज यूनियन ने रोष जताया है. यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र पांडेय ने कार्रवाई को एकतरफा बताया. उन्होंने कहा कि एमडी का आदेश है कि किसी भी मामले में कार्रवाई से पहले आरोपी का पक्ष भी सुना जाना चाहिए. मगर, इसमें पक्ष नहीं सुना गया. कई बार यात्री दबाव बनाकर बस रुकवा लेते हैं.
सुनसान जगह बस रोकने का आरोप
बरेली डिपो की एसी जनरथ बस अचानक सुनसान जगह रोकने को लेकर भी अफसर खफा थे. इसको लेकर अन्य ड्राइवर, और कैंडेक्टर को भी बस संचालन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं. वही बरेली एआरओ संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जनरथ एसी बस रास्ते में रोककर बीच सड़क पर नमाज अदा करवाने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच के बाद चालक को निलंबित कर दिया गया है. परिचालक की सेवा समाप्त कर दी गई हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली