UP Chunav 2022: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने छर्रा सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें किस पर लगाया दांव

UP Chunav 2022: कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा ने अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से अखलाक अहमद को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 9:10 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: अलीगढ़ में बसपा के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने छर्रा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अखलाक अहमद को अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है.

अखलाक को छर्रा विधानसभा से दी टिकट

कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कैलाश नाथ ओझा ने अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से अखलाक अहमद को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी जिलाध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की. अखलाक अहमद पेशे से चिकित्सा क्षेत्र में हैं. अख़लाक़ अहमद छर्रा विधानसभा के कौड़ियागंज के ही रहने वाले हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में पहले चरण में होगा मतदान, जानिए सभी विधानसभाओं का सियासी समीकरण
राजनीति नहीं, जनसेवा से अलग पहचान बनाना चाहते हैं अखलाक

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के छर्रा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अखलाक अहमद ने कहा कि छर्रा विधानसभा की हर परिस्थितियों से पूर्ण रूप से वाकिफ हूं. जनता की सेवा एवं उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान कराऊंगा. राजनीति नहीं, जनसेवा के माध्यम से जनता में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता हूं.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में 14 जनवरी के बाद भाजपा खोलेगी अपने ‘पत्ते’, उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तेज
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पार्टी कार्यालय पर छर्रा विधानसभा से घोषित प्रत्याशी अख़लाक़ अहमद का जिलाध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने स्वागत किया. साथ में महानगर अध्यक्ष युवा अर्जुन ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आस मोहम्मद खान, जिला उपाध्यक्ष राहुल सेंगर, मुकेश सिंह, मोहन चौहान, मुबारिब खान,अर्जुन यादव,अली शेरवानी ने मिठाई बांटी.

रिपोर्ट – चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version