झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की जनता दरबार, सैकड़ों फरियादियों ने सुनायी अपनी समस्या

Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा के बरवाटोली स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी. जनता दरबार में सैकड़ों फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. इस संबंध में सबंधित पदाधिकारियों को अविलंब उसके समाधान के निर्देश दिये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 3:17 PM

Jharkhand News, Lohardaga News, लोहरदगा : झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा के बरवाटोली स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी. जनता दरबार में सैकड़ों फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. इस संबंध में सबंधित पदाधिकारियों को अविलंब उसके समाधान के निर्देश दिये गये.

वित्त मंत्री के जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी- अपनी समस्याओं संबंधी लिखित आवेदन दिये. वहीं, इनमें सर्वाधिक अंचल से संबंधित शिकायतें आयीं, जिसे सुधारने के निर्देश दिये गये. मंत्री ने कहा कि जनता दरबार में हर कोई अपनी समस्या बेझिझक होकर रखें. प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान करने की दिशा में पहल की जायेगी.

Also Read: कैरो व कुड़ू में हाथियों के आतंक से परेशान हैं लोग, खेतों में घुस कर फसलों को किया बर्बाद

मौके पर मंत्री डॉ रामेश्ववर उरांव , प्रतिनिधि निशि‍थ जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव सुखेर भगत, डॉ अजय सहदेव, हाजी शकील अहमद, नेसार अहमद, जिला मीडिया प्रभारी रामाधार पाठक, जगदीप भगत, दीपक महतो, संतोष महतो, सामूल अंसारी, अख्तर अंसारी, आजाद खान, नंदू शुक्ला, अनीश खान, फहाद खान, अमृता भगत, सीमा भगत, समीम अंसारी, असलम अंसारी, कैश आलम, राजेश लाल, नेसार खान, सद्दाम अंसारी, अमानत अंसारी एवं विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version