13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

January 2022 Festivals Dates: लोहड़ी, मकर संक्रांति समेत जनवरी महीने के व्रत-त्योहार की तारीख नोट कर लें

January 2022 Festivals Dates: हिंदू पंचांग के अनुसार जनवरी 2022 का महीना हिंदी के पौष माह से शुरू होकर माघ माह में समाप्त होगा. पौष और माघ माह में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार होते हैं जिन्हें धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष माना गया है.

साल 2022 में जनवरी का महीना पौष माह से शुरू होकर माघ माह में समाप्त हो रहा है. नए साल के सबसे पहले महीने यानी जनवरी में मासिक शिवरात्रि, पौष पुत्रदा एकादशी, षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे कई महत्वपूर्ण दिवस, व्रत और त्योहार हैं. आगे देखें जनवरी महीने में पड़ने वाले महत्वपूर्ण दिवस, व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट.

जनवरी का पहला दिन यानी 1 जनवरी को ही मासिक शिव रात्रि का व्रत पड़ रहा है, 2 जनवरी को पौष अमावस्या जबकि 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 13 जनवरी को पौष एकादशी, लोहड़ी और 14 जनवरी को पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.

15 जनवरी को प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को होगी और पौष मास की पूर्णिमा 17 जनवरी को पड़ेगा. इसके बाद माघ माह की शुरुआत होगी जिसमें संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी को रखा जाएगा. 28 जनवरी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा और 30 जनवरी को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. इसके अलावा 31 जनवरी को मौनी अमावस्या की तिथि होगी.

Also Read: Vivah Muhurat 2022: नए साल में शादी के अनगिनत शुभ मुहूर्त, चतुर्मास के कारण इन तीन महीनों में नहीं बजेगी शहनाई
जनवरी 2022 के प्रमुख दिवस, व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट देखें

01 जनवरी (शनिवार)- मासिक शिवरात्रि

02 जनवरी (रविवार)- पौष अमावस्या, वाकूला अमावस्या

03 जनवरी (सोमवार)- महिला मुक्ति दिवस, सावित्री बाई फुले जयंती

04 जनवरी (मंगलवार)- विश्व ब्रेल दिवस

06 जनवरी (गुरुवार)- विनायक चतुर्थी

09 जनवरी (रविवार)- गुरु गोविंद सिंह जयंती

10 जनवरी (सोमवार)- शाकंभरी देवी नवरात्रोत्सवारंभ, प्रवासी भारतीय दिवस, विश्व हिंदी दिवस

11 जनवरी (मंगलवार)- लाल बहादुर शास्त्री पुण्य-तिथि

12 जनवरी (बुधवार)- राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती

13 जनवरी (गुरुवार)- पौष पुत्रदा एकादशी, लोहड़ी

14 जनवरी (शुक्रवार)- पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति,

15 जनवरी (शनिवार)- प्रदोष व्रत (शुक्ल), थल सेना दिवस

17 जनवरी (सोमवार)- पौष पूर्णिमा व्रत

18 जनवरी (मंगलवार)- पोलियो दिवस

20 जनवरी (गुरुवार)- गुरु गोबिंद सिंह जयंती

21 जनवरी (शुक्रवार)- संकष्टी चतुर्थी

23 जनवरी (रविवार)- सुभाषचंद्र बोस जयंती

24 जनवरी- (सोमवार)- राष्ट्रीय बालिका दिवस

25 जनवरी (मंगलवार)- राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

26 जनवरी (बुधवार)- गणतंत्र दिवस

27 जनवरी (गुरुवार)- अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मृति दिवस

28 जनवरी (शुक्रवार)- षटतिला एकादशी, लाला लाजपत राय जयंती

30 जनवरी (रविवार)- मासिक शिवरात्रि, राष्ट्रीय शहीद दिवस, महात्मा गांधी पुण्य-तिथि

31 जनवरी (सोमवार)- मौनी अमावस्या, सोमवती अमावस्या, कुष्ठ रोग दिवस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें