24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : ओलंपिक तैयारी छोड़कर कोरोना काल में लोगों की जान बचाने वाले शूटर ने जीता गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का रोमांच अपने चरम पर है. मेडल तालिका में चीन, जापान और अमेरिका का दबदबा बरकरार है. इस बीच टोक्यो ओलंपिक से एक ऐसे खिलाड़ी की खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप भी उन्हें सैल्यूट करेंगे.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का रोमांच अपने चरम पर है. मेडल तालिका में चीन, जापान और अमेरिका का दबदबा बरकरार है. इस बीच टोक्यो ओलंपिक से एक ऐसे खिलाड़ी की खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप भी उन्हें सैल्यूट करेंगे.

दरअसल 10 मीटर एयर पिस्टल (10m Air Pistol Men’s Final) में ईरान के ओलंपिक चैंपियन जावेद फोरोगी (Javad FOROUGHI ) ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच डाला है. जावेद के गोल्ड जीतने तक का सफर काफी संघर्षों भरा रहा है. जब पूरा देश कोरोना महामारी (corona pandemic) से लड़ रहा था और अन्य खिलाड़ी ओलंपिक तैयारियों में व्यस्त थे, लेकिन उस समय जावेद ओलंपिक की तैयारों को छोड़कर गरीब और असाह लोगों की मदद कर रहे थे.

जावेद खुद को सैनिक मानते हैं, क्योंकि उन्होंने अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ रहे कोरोना पॉटिविव मरीजों को ठीक करने में वो लगे हुए थे. दरअसल जावेद एक स्वास्थ्यकर्मी हैं और अस्पताल में अपनी सेवा देते हैं. उन्होंने गोल्ड जितने के बाद बताया कि पिछले साल उन्होंने कोरोना मरीजों के बीच अपना समय गुजारा.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : हॉकी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 से हराया, इस वजह से हारी टीम इंडिया

उस दौरान वो भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. हालांकि उसके बावजूद उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और कोरोना को मात देने के बाद ओलंपिक तैयारी में जुट गये.

जावेद ने ईरान को पहली बार दिलाया गोल्ड

जावेद ने ईरान को पहली बार कोई मेडल दिलाया है. जावेद से पहले ईरान ने ओलंपिक में कोई भी मेडल नहीं जीता था. 41 साल के जावेद ने 244.8 अंकों के साथ गोल्ड पर निशाना साधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें