दोस्ती के बिना प्यार बिल्कुल भी मुमकिन नहीं… शबाना संग अपनी शादी पर बोले जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने वीकेंड में लाहौर के फैज महोत्सव में भाग लिया, यहां उन्होंने शबाना आजमी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनकी दोस्ती इतनी मजबूत थी कि शादी भी 'इसे तोड़ नहीं पाई'.
जावेद अख्तर ने हाल ही में फैज फेस्टिवल में भाग लिया. जहां उनसे शबाना आजमी के साथ उनकी शादी के बारे में पूछा गया. गीतकार और लेखक ने साहित्य महोत्सव में कहा कि उन्होंने और शबाना ने ऐसा बंधन साझा किया कि शादी के करीब चार दशक बाद भी दोनों दोस्त काफी अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि ‘दोस्ती के बिना प्यार’ बिल्कुल भी प्यार नहीं है.
जावेद अख्तर ने की है दो शादियां
जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी 1984 में हुई थी. जावेद अख्तर की पहले पटकथा लेखक हनी ईरानी से शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और फिल्म निर्माता जोया अख्तर. हाल ही में फैज फेस्टिवल में जावेद का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया जा रहा था, जहां उन्होंने शबाना आजमी के साथ अपनी शादी के बारे में बात की थी.
शादी पर बोले जावेद अख्तर
शबाना आजमी संग उनके रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर, पटकथा लेखक ने कहा, “वो मोहब्बत मोहब्बत ही नहीं है, जिसमें दोस्ती ना हो और वो दोस्ती ये मोहब्बत सच्ची नहीं है, जिसमें इज्जत ना हो और वो इज्जत झूठी है, जिसमें इख्तियार न दिया जाए.. मैं तो एक जगह लिखा है कि भाई हमारी दोस्ती अच्छी है कि शादी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकी और बिना कायदे वाली इज्जत झूठ है. मैंने भी कहीं लिखा है कि शबाना और मेरी दोस्ती इतनी अच्छी और पक्की है कि शादी भी नहीं तोड़ पाई.”
Also Read: सनी देओल के साथ इन अभिनेताओं का है 36 का आंकड़ा, नफरत इतनी कि एक दूसरे को देखना तक नहीं करते हैं पसंद
फैज महोत्सव में बोले जावेद अख्तर
फैज महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक लाहौर में आयोजित किया गया था. इस उत्सव में साहित्यिक, संगीत और कला कार्यक्रम शामिल थे, जिसमें चर्चा, व्याख्यान, रंगमंच, कव्वाली और नृत्य प्रदर्शन शामिल थे, और इसमें यूके, कनाडा, यूएसए और भारत के व्यक्तित्व शामिल थे. जावेद अख्तर, उत्सव के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं में से एक थे. बता दें कि जावेद अख्तर पांच दशकों से अधिक समय से फिल्म उद्योग का हिस्सा हैं. उन्हें 1942: ए लव स्टोरी, सिलसिला, वीर-जारा, जोधा अकबर और मैं हूं ना जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखने के साथ-साथ शोले और जंजीर जैसी फिल्मों के लिए पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है.