24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Javed Akhtar का खुलासा – Shabana Azmi का एक्‍सीडेंट देख मन में आया था ऐसा ख्‍याल

Javed Akhtar on Shabana Azmi car accident : दिग्‍गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi Road Accident) का 18 जनवरी को भीषण सड़क हादसा हुआ था. इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्‍चे उड़ गये थे. अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं.

दिग्‍गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi Road Accident) का 18 जनवरी को भीषण सड़क हादसा हुआ था. इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्‍चे उड़ गये थे. अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था जहां कई दिनों तक आईसीयू में उनका इलाज चलता रहा. अब इस हादसे के लगभग तीन महीने बाद शबाना आजमी के पति और जानेमाने गीतकार जावेद अख्‍तर (Javed Akhtar) ने पहली बार इस बाबत अपना अनुभव साझा किया है.

उन्‍होंने बताया कि हादसे के बारे में जानते ही उनका पहला रिएक्‍शन कैसा था. फिल्‍म कंपैनियन को दिये एक इंटरव्‍यू में जावेद अख्‍तर ने बताया कि, जब उन्‍हें पता चला कि शबाना आजमी का एक्‍सीडेंट हो गया है और कार के परखच्‍चे उड़ गये हैं तो उनके जेहन में सबकुछ सुन्‍न हो गया था. उनके जेहन में सिर्फ एक बात आई – क्‍या शबाना जिंदा है ?

जावेद अख़्तर ने कहा कि, कौन जानता था कि हमारे साथ ऐसी आपबीती होगी. शबाना जिस एक्सीडेंट से गुजरीं वह मौत के करीब ले जाने वाला था. हम उस वक्त दूसरी कार में थे. वह कार की पिछली सीट पर सो रही थीं. वह कार हमारी कार के पीछे थी.

Also Read: Javed Akhtar ने ट्रोल्‍स को दिया करारा जवाब – नफरत का नशा छोड़ दो…

उन्‍होंने कहा कि, जब यह हादसा हुआ तो हम पीछे भागे. मेरे दिमाग में पहला ख्‍याल यही आया कि- क्‍या शबाना जिंदा है? क्‍योंकि कार के परखच्चे उड़ चुके थे. किसी तरह हमने उन्‍हें बाहर निकाला. उस समय शबाना आजमी बेहोशी की हालत में थीं. उनका पूरा चेहरा खून से लथपथ था. नाक से खून निकल रहा था. उनके शरीर में बेशक कोई घाव नहीं था लेकिन उन्‍हें देखकर एक अजीब सी बेचैनी हुई और सबकुछ सामान्‍या होने में थोड़ा टाइम लगा.

बता दें कि 18 जनवरी को शबाना आजमी और जावेद अख्तर शहर से दूर अपने परिवार और पारिवारिक मित्रों के साथ जावेद अख्तर का जन्मदिन सेलीब्रेट करने के बाद मुंबई लौट रहे थे. इस दौरान मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर शबाना आजमी की टाटा सफारी कार अचानक एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में अभिनेत्री को काफी गंभीर चोट आईं. उन्हें तुरंत पनवेल के पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया. जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें