15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लासिक 350 को चुनौती देगी जावा की ये नई बाइक, दमदार इंजन और माइलेज बेहतरीन

जावा 350 मोटरसाइकिल के फीचर्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें सबसे अच्छी हैंडलिंग और ब्रेकिंग के साथ ही सेफ्टी भी जबरदस्त मिलेगी. इसमें टॉप टियर ब्रेकिंग सिस्टम, 280 एमम फ्रंट और 240 एमएम रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और डुअल रियर शॉक्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

News Jawa 350 Launches in India: मैसूर बेस्ड दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने अपनी नई बाइक जावा 350 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने भारत के एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 2.14 लाख की कीमत पर अपनी नई बाइक को उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा है. इस बाइक को 12,000 की टोकन मनी के साथ बुक कराया जा सकता है. मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. बाजार में इस नई मोटरसाइकिल का मुकाबला दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से होगी.

जावा 350 कीमत

कंपनी ने नई जावा 350 मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम में करीब 2.14 से अधिक रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस आइकॉनिक मोटरसाइकल का सिलोएट पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसे पावर पैक्ड रखा गया है. इससे इस नई मोटरसाइकिल का परफॉर्मेंस बेहतर हो सकेगा. कंपनी को नई जावा 350 को मैरूम और ब्लैक के साथ ही नई मिस्टिक ऑरेंज कलर में भी लॉन्च किया गया है.

Also Read: भगवान राम के पुष्पक विमान जैसी कार बना रही मारुति, ट्रेन-बस के उबाऊ सफर से मिलेगा छूटकारा

जावा 350 में एडवांस्ड फीचर

इस नई मोटरसाइकिल के फीचर्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें सबसे अच्छी हैंडलिंग और ब्रेकिंग के साथ ही सेफ्टी भी जबरदस्त मिलेगी. इसमें टॉप टियर ब्रेकिंग सिस्टम, 280 एमम फ्रंट और 240 एमएम रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और डुअल रियर शॉक्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने इस कार से जाएंगे PM Modi, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

जावा 350 के दमदार इंजन

नई जावा 350 मोटरसाइकल में 334सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 22.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह मोटरसाइकल सिटी राइड्स के साथ ही हाईवे के लिए भी परफेक्ट है. इसमें असिस्ट एंड स्लिप क्लच मिलता है, जिससे राइडर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होता है.

Also Read: Bullet से भी तेज रफ्तार से बढ़ी Toyota की 7 सीटर कार की प्राइस, जानें कितनी हो गई महंगी

भारत में जावा की अन्य मोटरसाइकिलें

भारत में जावा कंपनी नई जावा 350 के साथ ही जावा 42, जावा 42 बॉबर और जावा पेराक जैसी मोटरसाइकल्स बेचती है. इन मोटरसाइकलों का मुकाबला 350 सेगमेंट की टॉप सेलिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ ही होंडा सीबी 350 और ट्रायम्फ स्पीड 400 समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल से होता है.

Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें