19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म जमा करने का ये है लास्ट डेट, हजारीबाग के 4615 छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 10 अगस्त तक जमा होगा. शिक्षा विभाग की ओर से हजारीबाग जिले के कुल 4615 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

हजारीबाग, आरिफ. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. सभी इच्छुक और एलिजिबल स्टूडेंट साल 2024 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक है. उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा छह) के लिए विद्यार्थियों से 10 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा. इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहाल (विद्यार्थी) शामिल होंगे. सभी सत्र 2023-24 जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं.

16 प्रखंड मिलाकर कुल 4615 विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित

शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी 16 प्रखंड मिलाकर कुल 4615 विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें सदर प्रखंड में 290, बरही प्रखंड में 320, बड़कागांव प्रखंड में सबसे अधिक 435, बरकट्ठा प्रखंड में 380, बिष्णुगढ़ प्रखंड में 440, चौपारण प्रखंड में 485, चुरचू प्रखंड में 335, डाडी प्रखंड में 310, दारू प्रखंड में 165, इचाक प्रखंड में 295, कटकमसांडी प्रखंड में 195, केरेडारी प्रखंड में 230, पदमा प्रखंड में 175, चलकुसा प्रखंड में सबसे कम 150, कटकमदाग प्रखंड में 185 एवं टाटीझरिया प्रखंड में 225 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं.

किस प्रखंड में कितने विद्यार्थी

  • सदर प्रखंड–290

  • बरही प्रखंड–320

  • बड़कागांव प्रखंड–435

  • बरकट्ठा प्रखंड–380

  • बिष्णुगढ़ प्रखंड–440

  • चौपारण प्रखंड–485

  • चुरचू प्रखंड–335

  • डाडी प्रखंड–310

  • दारू प्रखंड–165

  • इचाक प्रखंड–295

  • कटकमसांडी प्रखंड–195

  • केरेडारी प्रखंड–230

  • पदमा प्रखंड–175

  • चलकुसा प्रखंड–150

  • कटकमदाग प्रखंड–185

  • टाटीझरिया प्रखंड–225

सबसे अधिक अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालय से 20-20 विद्यार्थी करेंगे आवेदन

प्राथमिक एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय से पांच-पांच, मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय से 10-10, उच्च एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय से 15-15 व सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से 20-20 विद्यार्थी को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसे लेकर सभी स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पत्र दिए गए हैं.

10 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

इस संबंध में हजारीबाग सदर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) नागेश्वर सिंह ने बताया कि सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधन को पत्र दिया गया है. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश है. 10 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर स्कूल प्रबंधन को रिपोर्ट करना है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रबंधन चिन्हित होंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय के 2024 सत्र में जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. मालूम हो कि JNVST की ओर से एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जारी किया जाता है. जवाहर नवोदय विद्यालय फॉर्म 2024 जारी करने से पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचित किया गया है.

कौन कर सकते हैं अप्लाई

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार छात्र को प्रवेश परीक्षा के दौरान लिखित परीक्षा पास करनी होती है. आपको बता दें अभी जो एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये गए हैं, ये उन छात्र छात्राओं के लिए जो नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं. ऐसे में 5वीं पास छात्र-छात्राओं के अलावा पांचवीं कक्षा में भी पढ़ रहे स्टूंडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. यह प्रवेश परीक्षा एक ही चरण में करवाई जाएगी.

दो घंटे में देने होते हैं 80 सवालों के जवाब

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कुल दो घंटे की होती है. छात्रों को परीक्षा में 2 घंटे में 80 प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग नहीं की जाती है. आमतौर पर इसकी प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलती है. इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. 80 सवालों में मेन्टल एबिलिटी टेस्ट के 40, अर्थमेटिक टेस्ट 20 और लेंग्वेज टेस्ट के 20 सवाल होते हैं. मेन्टल एबिलिटी टेस्ट के लिए एक घंटा, और अर्थमेटिक टेस्ट व लेंग्वेज टेस्ट के लिए आधे-आधे घंटे का समय दिया जाता है. मेन्टल एबिलिटी कुल 50 अंक और अर्थमेटिक टेस्ट व लेंग्वेज टेस्ट में 25-25 अंक होते हैं.

Also Read: हजारीबाग: आकांक्षा में सरकारी स्कूल के 11 विद्यार्थी सफल, नामांकन 25 से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें