10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं जवाहर सरकार, राज्यसभा सांसद को सौगत राय ने दी नसीहत

सौगत राय ने यह भी कहा कि यदि वह (जवाहर सरकार) घटनाक्रम से इतने शर्मिंदा हैं, तो अब भी अपने पद पर क्यों बने हुए हैं? उन्हें संसद के ऊपरी सदन की सदस्यता छोड़ देनी चाहिए. वह तृणमूल भी छोड़ने को स्वतंत्र हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत राय ने कहा कि पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार (Jawahar Sarkar TMC) पार्टी छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. उनको नसीहत देते हुए सौगत राय ने कहा कि वह अपने विचारों को अधिक महत्व देना बंद करें. तृणमूल को दलगत अनुशासन का उल्लंघन करने वाले श्री सरकार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.

इतने शर्मिंदा हैं तो तृणमूल छोड़ दें

सौगत राय ने यह भी कहा कि यदि वह (जवाहर सरकार) घटनाक्रम से इतने शर्मिंदा हैं, तो अब भी अपने पद पर क्यों बने हुए हैं? उन्हें संसद के ऊपरी सदन की सदस्यता छोड़ देनी चाहिए. वह तृणमूल भी छोड़ने को स्वतंत्र हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तृणमूल के संघर्ष या बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में जवाहर सरकार जैसों की भूमिका नहीं थी.

Also Read: निर्विरोध राज्यसभा जायेंगे तृणमूल के जवाहर सरकार, भाजपा ने नहीं दिया उम्मीदवार

जवाहर सरकार ने दिया था ये बयान

सोमवार को अपनी ही पार्टी तृणमूल को घेरते हुए जवाहर सरकार ने कहा था कि इस पार्टी का एक वर्ग पूरी तरह सड़ चुका है. ऐसे तत्वों के साथ वर्ष 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला नहीं किया जा सकता.

एक साल पहले तृणमूल ने भेजा था राज्यसभा

एक साल पहले तृणमूल के टिकट पर राज्यसभा के सदस्य बने पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार ने यह भी कहा है कि शिक्षक भर्ती और पशु तस्करी घोटालों के सिलसिले में तृणमूल के नेता पार्थ चटर्जी व अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उनके दोस्तों व परिजनों ने उन्हें राजनीति छोड़ने की सलाह दी है.

तृणमूल कांग्रेस को स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की जरूरत नहीं

तृणमूल सांसद सौगत राय ने आगे कहा, पार्टी को स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की जरूरत नहीं है. जवाहर सरकार को तुरंत संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए. वह ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे वह सार्वजनिक कद वाले व्यक्ति हैं और हम(अन्य तृणमूल नेता) नहीं. मैं तृणमूल नेतृत्व से उनके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.

जवाहर सरकार की तृणमूल सांसद के अलावा कोई पहचान नहीं

तृणमूल के एक अन्य नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि जवाहर सरकार के पार्टी छोड़ने से तृणमूल पर फर्क नहीं पड़ेगा. जवाहर सरकार जैसे लोग प्रशासनिक सेवा से निकलने के बाद सांसद बनने के लोभ में राजनीति से जुड़ते हैं. अब जब तृणमूल में संकट है, तो वह भागने की कोशिश में हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं, पर तृणमूल सांसद होने के अलावा उनकी कोई पहचान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें