झारखंड : आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद, अमरनाथ में ड्यूटी पर थे तैनात

आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद हो गए. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि जवान अजय कुमार राय अमरनाथ में ड्यूटी पर तैनात थे. अहले सुबह पुलवामा में हुई गोलीबारी में शहीद हो गए.

By Nutan kumari | August 12, 2023 9:28 AM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : जम्मू कश्मीर के अमरनाथ के पुलवामा के अवंतीपुरा में आज सुबह आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में गिरिडीह का एक जवान शहीद हो गए हैं. शहीद जवान देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह के रहने वाले अजय कुमार राय थे. अजय कुमार राय फिलहाल गिरिडीह के सिरसिया के पटेल नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे. सुबह-सुबह पुलवामा के अवंतीपुरा में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें अजय कुमार राय नामक जवान की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह देश के लिए शहीद हो गए.

घटना की जानकारी जैसे ही अजय कुमार राय के परिजनों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ भी उमड़नी शुरू हो गई है. बताया जाता है कि शहीद जवान अजय कुमार राय की 2017 में सीआरपीएफ में पोस्टिंग हुई थी और हाल ही में उनकी ड्यूटी अमरनाथ में लगाई गई थी. आज सुबह 12 से 3 बजे तक वे ड्यूटी पर मुस्तैद थे. इसी दौरान अचानक आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें अजय कुमार राय शहीद हो गए. घटना के बाद अजय कुमार राय के पिता राजू राय व पत्नी स्वाति के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों से फिर मुठभेड़, ओडिशा के सीआरपीएफ जवान सुशांत खुंटिया शहीद, हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

रांची. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने सीआरपीएफ जवान अजय राय के शहीद होने पर दुख जताया है. राज्यपाल ने कहा है कि उनकी शहादत को नमन है. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लाल के शहीद होने से मन अत्यंत दुखी है.

Exit mobile version