6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan Collection: पहले ही दिन गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी जवान! ओपनिंग डे पर 75 करोड़ कमाएगी शाहरुख खान की फिल्म

केआरके ने फिल्म जवान के कलेक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत में जवान को 75 करोड़ की ओपनिंग दिलाने के लिए शाहरुख ने पूरी तैयारी कर ली है. दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़ का बिजनेस होगा.

फिल्म जवान शाहरुख खान की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और पठान की सुपर सफलता के बाद सभी की निगाहें जवान पर हैं. उम्मीद है कि यह पठान के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति हैं. दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है. हालांकि फैंस जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है और उम्मीद है कि ये कल आएगा. इस बीच फिल्म क्रिटिक और एक्टर केआरके ने एक ट्वीट किया है, जो चर्चा में आ गया है.

पहले दिन कितना कमाएगी जवान?

केआरके ने फिल्म जवान के कलेक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत में जवान को 75 करोड़ की ओपनिंग दिलाने के लिए शाहरुख ने पूरी तैयारी कर ली है. दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़ का बिजनेस होगा. वीकेंड में दुनिया भर में 400 करोड़ का कारोबार होगा. हालांकि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह का क्रेज फैंस के बीच दिख रहा है, उससे तो लगता है कि फिल्म पहले दिन दमदार ओपनिंग करेगी.

मिनटों में बिक गए जवान के टिकट

जवान इतिहास रच रहा है और सुपरस्टार की फिल्म के टिकट मिनटों में बिक गए. ऐसा दावा किया गया है कि मुंबई में मिनटों के भीतर 1100 टिकट बिक गए, और अभिनेता के प्रशंसक अग्रिम बुकिंग के मामले में एक बेंचमार्क बनाने का लक्ष्य रख रहे हैं. दरअसल, शाहरुख खान जैसा कोई सुपरस्टार नहीं है. जैसा कि उन्होंने कहा था, वह आखिरी सुपरस्टार हैं और लोग उन पर विश्वास करते हैं. बता दें कि जवान के साथ शाहरुख खान अगली बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे. इसके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म साइन की है, और वे 17 साल बाद एक साथ काम करेंगे.

31 को रिलीज होगी जवान का ट्रेलर!

28 अगस्त को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा, “जवान का जश्न मैं आपके साथ न मनाऊं ये हो नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे और मेरे साथ जवान का जश्न मनाऊंगा. और चूंकि प्यार ही प्यार है.” दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें… क्या कहें? तैयार! बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को ही जारी किया जाएगा. जवान का अभी तक केवल दो मिनट का प्रीव्यू जारी किया गया था. फिल्म से बीते दिन गाना “नॉट रमैया वस्तवैया” रिलीज किया गया था. अबतक “जिंदा बंदा” और “चलेया” सॉन्ग भी रिलीज हो चुके हैं. फिल्म गौरी खान द्वारा निर्मित और प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत गौरव गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है. ये मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

Also Read: Gadar 2 OTT Release: कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सनी देओल की ‘गदर 2’, अनिल शर्मा बोले- हफ्ते…

रानी मुखर्जी ने देखा जवान फिल्म का ट्रेलर

KoiMoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रानी मुखर्जी समेत इंडस्ट्री के कई अंदरूनी सूत्रों ने भी जवान का ट्रेलर देखा है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, “ट्रेलर को कल रात आरसीई के कार्यालय में इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा अंदरूनी लोगों (शायद रानी मुखर्जी ने भी) ने देखा है और रिपोर्ट काफी अच्छा हैं. इसे इस तरह से संपादित किया गया है कि हर फ्रेम उत्साह का संचार करता है और हमें याद नहीं है कि बॉलीवुड ने आखिरी बार इतना बड़ा ट्रेलर कब देखा था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें