शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर एक्शन फिल्म जवान का क्रेज दर्शकों में अब भी बरकरार है. मूवी को देखने के लिए थियेटर्स में लंबी लाइनें हैं.
जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बढ़त और राज करना जारी रखा है. पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार अपने दूसरे रविवार को जवान ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 35 करोड़ की कमाई की.
जिसके बाद एटली की ओर से निर्देशित फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन 475.78 करोड़ हो गया है. इसकी रफ्तार को देखते हुए, यह आश्चर्य की बात नहीं होगी कि फिल्म तीसरे हफ्ते में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू ले.
बता दें कि जवान ने अपने दूसरे शनिवार को 31 करोड़ का कारोबार किया. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 700 करोड़ का सकल आंकड़ा पार कर लिया है.
रविवार को जवान फिल्म के लिए थियेटर्स में 47% ऑक्युपेंसी रही. इवनिंग और दोपहर के शोज में 60 प्रतिशत के बराबर दर्शक जवान को देखने पहुंचे थे.
शाहरुख खान की जवान 400 करोड़ क्लब में सबसे तेजी से प्रवेश करने वाला पहली हिंदी फिल्म बन गई. इसने पठान, गदर 2, बाहुबली, केजीएफ 2 जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जवान का निर्देशन एटली ने किया है. इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ शाहरुख खान कई भूमिकाओं में हैं. उनके अलावा, संजीता भट्टाचार्य, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक और आलिया कुरैशी ने शाहरुख की टीम की छह लड़कियों के रूप में अभिनय किया.
सपोर्टिंग रोल में रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, मुकेश छाबड़ा, योगी बाबू और एजाज खान नजर आए थे. फिल्म में अभिनेता संजय दत्त और दीपिका पादुकोण कैमियो भूमिका में नजर आये.
जवान की सफलता के बारे में बात करते हुए, शाहरुख ने कहा, ‘हमें ऐसा मौका बहुत कम मिलता है कि हम एक फिल्म के साथ इतने साल जी सकें. जवान कोविड और समय की कमी के कारण चार साल से हमारे साथ है. हम दर्शकों के शुक्रगुजार हैं कि उन्हें फिल्म पसंद आई.