Jawan First Song Out: जवान का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज, 1000 डांसर्स संग डांस करते दिखे शाहरुख खान,VIDEO

शाहरुख खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म जवान का पहला गाना बंदा रिलीज कर दिया है. इस गाने का नाम तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धुम्मे धुलिपेला है. यहां देखिए शाहरुख खान के गाने का पूरा वीडियो.

By Divya Keshri | July 31, 2023 12:53 PM

Jawan first song Zinda Banda: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे है. कुछ समय पहले फिल्म का प्रिव्यू सामने आया था, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी. प्रिव्यू में किंग खान के लुक और स्टाइल ने सबको दीवाना बना दिया था. इस बीच विजय सेतुपति का लुक भी रिवील किया गया था. मूवी में शाहरुख, विजय के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि भी अहम किरदार में नजर आएगी. दीपिका पादुकोण इसमें कैमिया रोल से दर्शकों का दिल चुराती दिखेगी. आज फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसका नाम जिंदा बंदा है.

फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा हुआ रिलीज

शाहरुख खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज कर दिया है. इस गाने का नाम तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धुम्मे धुलिपेला है. शाहरुख ने गाने के रिलीज से पहले एक पोस्टर शेयर कर फैंस की बेताबी बढ़ा दी थी. गाने का टाइटल जिंदा बंदा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा. जवान गाना जिंदा बंदा को अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है और इरशाद कामिल ने लिखा है. गाने का कुछ लाइन्स है, उसूलों पर जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है. पूरा गाना यहां देखिए आप.

गाना जिंदा बंदा बनाने में लगे इतने करोड़ रुपये!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान स्टारर गाना जिंदा बंदा 15 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. मिड-डे द्वारा एक सूत्र ने बताया, एटली एक भव्य पैमाने पर गाना चाहते थे जो प्रमुख व्यक्ति की आभा और अंतहीन ऊर्जा के साथ न्याय करता हो. उन्होंने एक फुट-टैपिंग नंबर लिखने और प्रस्तुत करने के लिए संगीत निर्देशक अनिरुद्ध को नियुक्त किया. इसके बाद अनिरुद्ध और कोरियोग्राफर शोबी ने जिंदा बंदा की कल्पना की. बता दें कि इस गाने की शूटिंग चेन्नई में पांच दिनों तक हुई है. गाने में 1000 डांसर्स संग किंग खान नाचते दिखे.

जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान

जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले निर्देशक एटली ने कुछ हफ्ते पहले शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया था. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “राजाओं की कहानियां पढ़ने से लेकर वास्तविक जीवन में उनके साथ यात्रा शुरू करने तक, चीफ मुझे लगता है कि मैं वह सपना जी रहा हूं जो मैंने हमेशा देखा है. बहुत-बहुत धन्यवाद. इस फिल्म ने मुझे प्रेरित किया मेरी सीमाएं, जहां से मैंने रास्ते में अमूल्य सबक प्राप्त किए.”

Also Read: Jawan के लिए शाहरुख खान ने वसूली इतनी मोटी रकम! विजय सेतुपति से बेहद कम है नयनतारा की फीस

जवान का प्रिव्यू हुआ था रिलीज

जवान का प्रीव्यू इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “मैं कौन हूं, कौन नहीं, जाने के लिए, यहां पढ़िए. जवान प्रीव्यू आउट नाउ! जवान दुनिया भर में 7 सितंबर को रिलीज होगी 2023, हिंदी, तमिल और तेलुगु में.” जवान के प्रिव्यू में एक्टर कहते है, मैं कौन हूं, कौन नहीं… पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं, बुरा हूं… पुण्य हूं या पाप हूं? ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं. जब मैं विलेन बनता हूं ना तो कोई भी हीरो मेरे आगे टिक नहीं सकता.

Also Read: Gadar 2 की रिलीज से पहले KRK ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर गदर 2 हिट है तो सनी देओल बड़े…

जवान में काम करने के लिए विजय ने नहीं ली कोई फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय ने जवान में फ्री में काम किया है. अभिनेता ने कथित तौर पर अपनी विशेष उपस्थिति के लिए कोई शुल्क नहीं लिया क्योंकि उनका एटली और खान दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है. इस बीच, हाल ही में, शाहरुख खान ने साझा किया कि जवान में अपने चरित्र की तैयारी के लिए, उन्होंने रजनीकांत, थलपति विजय, अल्लू अर्जुन और यश की बहुत सारी फिल्में देखीं. उन्होंने यह भी बताया कि इन सुपरस्टार्स और उनकी फिल्मों ने उन्हें भाषा और भाव समझने में मदद की.

Next Article

Exit mobile version