Loading election data...

Jawan की सक्सेस पर गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जनता दोनों मूवीज में…

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2, 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी. एक्शन-थ्रिलर अभी भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालांकि अब जवान के रिलीज के साथ ही फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. अब अनिल शर्मा ने जवान को लेकर बात की है.

By Ashish Lata | September 7, 2023 6:16 PM

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी ओपनर माना जा रहा है. उम्मीद है कि यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होगी. जहां जवान गुरुवार को शानदार ओपनिंग के लिए तैयार है, वहीं सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति के संकेत दे रही है. फिल्म ने हाल ही में शाहरुख की साल की ‘पठान’ को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बन गई. हालांकि अब जवान की रिलीज के साथ गदर 2 के बिजनेस पर असर पड़ा है. निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में इस बात पर प्रतिक्रिया दी कि जवान और गदर 2 दोनों क्यों काम करेंगे. क्या दोनों फिल्म एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी या फिर गदर का बिजनेस अब ठप पड़ जाएगा.

अनिल शर्मा ने गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जवान के प्रभाव पर तोड़ी चुप्पी

पिंकविला के साथ एक विशेष इंटरव्यू में, अनिल शर्मा ने कहा था कि जहां फिल्में 200-300 करोड़ रुपये कमा रही थीं, वहीं उनकी फिल्में 25-30 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पा रही थीं. इसलिए, जब गदर 2 ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ, तो वह सबसे ज्यादा खुश थे. अब जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि जवान की रिलीज से उनकी फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ेगा तो डायरेक्टर ने कहा कि दोनों ही फिल्में चलेंगी.

जवान भी गदर 2 की तरह होगी ब्लॉकबस्टर

अनिल शर्मा ने खुलासा किया, “यदि आप जिस तरह से गदर 2 ने प्रदर्शन किया है, उसे देखें, तो इसका 65% राजस्व सिंगल-स्क्रीन थिएटरों, ग्रामीण क्षेत्रों से आया है, और अब जवान भी ऐसा ही करने जा रहा है. यह 100% सीटी-तालियां (सीटी-तालियां) वाली फिल्म है.” उन्होंने कहा कि जनता इस तरह की फिल्में चाहती है. उन्होंने कहा, “जिस तरह गदर 2 को दर्शकों का प्यार मिला, जवान को भी उतना ही प्यार और उससे भी अधिक मिलने वाला है. लोगों को सिनेमा देखने का शानदार अनुभव मिलने वाला है. वे सीटी बजाएंगे, नाचेंगे और ताली बजाएंगे. जनता ब्लॉकबस्टर फिल्में देखना चाहती है, तमाशा देखना है. अन्यथा, वे वैसे भी घर पर अकेले बैठे हैं और फिल्में देख रहे हैं. लोग सामुदायिक अनुभव के लिए तरस रहे हैं और ये फिल्में इसका उत्तर हैं. जवान से इंडस्ट्री को फायदा ही होगा. ऐसी फिल्में महत्वपूर्ण हैं.”

शाहरुख खान के फैन है अनिल शर्मा

यह बताते हुए कि वह शाहरुख खान के फैन हैं, निर्देशक ने कहा कि वह पहले दिन ही फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, “जनता दोनों फिल्मों का समान रूप से आनंद उठाएगी. देखिए, मैं शाहरुख खान का फैन हूं. जब मैंने ‘पठान’ का ट्रेलर देखा तो मैंने कहा कि फिल्म सुपरहिट है. लोगों ने कहा था, ‘बहुत ख़राब ट्रेलर है.’ मुझे ‘पठान’ का ट्रेलर बहुत पसंद आया और फिर मैंने फिल्म का और भी अधिक आनंद लिया, और अब मुझे ‘जवान’ का ट्रेलर भी बहुत पसंद आया है और मैं अब फिल्म को देखने के लिए भी उत्सुक हूं. मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री फिल्म के बारे में क्या कहेगी, लेकिन यह एक बड़े पैमाने पर मनोरंजन करने वाली फिल्म होगी. इसके सॉग्स से लेकर डायलॉग्स काफी पावरफुल है. मैं शाहरुख का फैन हूं और फिल्म देखने जा रहा हूं. बड़ी अच्छी लग रही है.”


Also Read: Jawan Movie Review: राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान की जवान का किया रिव्यू, बोले- कुछ सीन्स तो देखकर…

गदर 2 VS जवान

बुधवार को गदर 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शाहरुख खान की ‘जवान’ से फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा और आने वाले दिनों में इसमें भारी गिरावट देखने को मिलने की उम्मीद है. इधर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की जवान भारत में अपने शुरुआती दिन में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. उम्मीद है कि यह फिल्म भारत में 75 करोड़ रुपये से अधिक और दुनिया भर में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं.

Next Article

Exit mobile version