जय भानुशाली और माही विज को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- तारा के लिए डरती हूं

टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली को उनके कुक ने जान से मारने की धमकी दी है. दोनों ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस ने मामले को लेकर कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा तारा की चिंता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 11:56 AM

टीवी कपल माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को उनके कुक ने जान से मारने की धमकी दी है. दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में जय ने कहा कि उनके रसोइए ने कथित तौर पर उन्हें और उनकी दो साल की बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी थी. माही ने इसको लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट भी शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने सभी को डिलीट कर दिया.

माही और जय को कुक ने जान से मारने की दी धमकी

बाद में माही विज ने मामले को लेकर खुलासा किया, जिसमें कहा कि उन्होंने इस कुक को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था. वह उनके घर से चीजें चुरा रहा था. माही ने पुलिस को सूचित किया, क्योंकि वह अपने और अपने परिवार के लिए डरी हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने खंजर से छुरा घोंपने की धमकी भी दी थी.



माही ने बेटी तारा को लेकर कही ये बात

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, माही ने कहा कि कुक को तीन दिन पहले काम पर रखा गया था और उन्हें पता था कि वह चोरी कर रहा है. “जब जय आया, तो वह बिल का सेटेलमेंट करना चाहता था, लेकिन रसोइए ने पूरे महीने का भुगतान करने की मांग की. जब जय ने तर्क करने की कोशिश की, तो उसने कहा ‘200 बिहारी लाके खड़ा कर दूंगा’. वह नशे में धुत हो गया और हमें गालियां देने लगा. हम पुलिस के पास गए. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी.”

Also Read: कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात, ब्रेकअप पर भी किया रिएक्ट

माही और जय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बाद में वह जमानत पर बाहर हो गया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डरी हुई हूं. मैंने सुना है कि वह जमानत पर बाहर हो गए है.’ माही और जय दोनों लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता हैं, जो एक दशक से अधिक समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. दोनों ने कुछ साल डेट करने के बाद 2011 में शादी कर ली. उन्होंने 2019 में अपनी बेटी तारा का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version