जय तेरी हो स्कंदमाता, पांचवा नाम तुम्हारा आता…आज नवरात्रि के पांचवें दिन पढ़े इस आरती को, इसके बिना मां की पूजा अधूरी, देखें Video

Chaitra Navratri 2021 5th Day, Jay Teri Ho Skandmata, Maa Skandmata Puja Vidhi, Aarti, Lyrics: आज नवरात्रि का पांचवा दिन है. नवरात्रि के पांचवां दिन स्कंदमाता को समर्पित होता है. आज के दिन ​स्‍कंदमाता की आराधना की जाती है. मान्यता है कि स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. स्‍कंदमाता, मां दुर्गा का पांचवा स्वरूप हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 6:09 AM

Chaitra Navratri 2021 5th Day, Jay Teri Ho Skandmata, Maa Skandmata Puja Vidhi, Aarti, Lyrics: आज नवरात्रि का पांचवा दिन है. नवरात्रि के पांचवां दिन स्कंदमाता को समर्पित होता है. आज के दिन ​स्‍कंदमाता की आराधना की जाती है. मान्यता है कि स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. स्‍कंदमाता, मां दुर्गा का पांचवा स्वरूप हैं. मान्यता है कि स्कंदमाता कार्तिक स्वामी की माता है. नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जानी चाहिए. मान्यता है कि पूजा के दौरान अगर ये आरती और मंत्र नहीं पढ़ी जाती है तो स्‍कंदमाता की पूजा अधूरी रह जाती है…

स्‍कंदमाता की आरती
https://youtu.be/YPRnY8–L3k

जय तेरी हो अस्कंध माता

पांचवा नाम तुम्हारा आता

सब के मन की जानन हारी

जग जननी सब की महतारी

तेरी ज्योत जलाता रहू मै

हरदम तुम्हे ध्याता रहू मै

कई नामो से तुझे पुकारा

मुझे एक है तेरा सहारा

कही पहाड़ो पर है डेरा

कई शेहरो मै तेरा बसेरा

हर मंदिर मै तेरे नजारे

गुण गाये तेरे भगत प्यारे

भगति अपनी मुझे दिला दो

शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो

इन्दर आदी देवता मिल सारे

करे पुकार तुम्हारे द्वारे

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये

तुम ही खंडा हाथ उठाये

दासो को सदा बचाने आई

‘भक्त’ की आस पुजाने आई

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version