Loading election data...

जया बच्चन की कितनी थी पहली सैलरी? बोलीं- मुझे पहली तनख्वाह 13 साल की उम्र में मिली थी

नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट व्हाट द हेल उनकी एक बड़ी सफलता बन गई है. शो में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन दोनों दिखाई देती हैं और कई विषयों पर बात करती हैं. इस बार उन्होंने पहली तनख्वाह का खुलासा करते हुए कहा,"मुझे पहली तनख्वाह 13 साल की उम्र में मिली थी.

By Budhmani Minj | November 6, 2022 1:56 PM

जया बच्चन कई दशकों तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जंजीर, गुड्डी, अभिमान आदि सहित कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस उम्र में दिग्गज अभिनेत्री ने कमाई करना शुरू कर दिया था और उन्हें कितनी फीस मिली थी. खुद जया बच्चन को याद नहीं है कि उन्हें कितनी फीस का भुगतान किया गया था. उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में इस बारे में कबूल किया.

मुझे पहली तनख्वाह 13 साल की उम्र में मिली थी

नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट व्हाट द हेल उनकी एक बड़ी सफलता बन गई है. शो में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन दोनों दिखाई देती हैं और कई विषयों पर बात करती हैं. इस बार उन्होंने पहली तनख्वाह का खुलासा करते हुए कहा,”मुझे पहली तनख्वाह 13 साल की उम्र में मिली थी और मुझे यह भी नहीं पता कि यह कितनी थी.” लेकिन उन्होंने आगे कहा कि, “जब मैं संस्थान (पढ़ाई के लिए) गई तो मैंने अपने पिता से कहा कि मैं नहीं चाहता कि आप मुझे पैसे दें, मैंने अपनी शिक्षा के लिए भुगतान किया.”

श्वेता नंदा को मिली थी इतनी सैलरी

इसी लाइन पर बोलते हुए नव्या की मां श्वेता ने भी कहा कि वह पैसों के मामले में बहुत खराब हैं और नहीं चाहती कि उनकी बेटी भी ऐसा ही करे. श्वेता नंदा कहा, “दिल्ली में, मैं एक किंडरगार्टन में सहायक शिक्षक के रूप में काम करती थी और मुझे 3,000 रुपये वेतन के रूप में मिलते थे. लेकिन आपको (नव्या) मेरे पीछे नहीं आना चाहिए. मैंने तुमसे कहा था कि तुम तब तक शादी मत करो जब तक तुम्हारे पास अपने लिए घर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा न हो.”

बिना शादी के बच्चा हो मुझे कोई समस्या नहीं

जया बच्चन ने पिछले दिनों इस शो में शादी और रिलेशनशिप को लेकर बड़ी बात कही थी. एक्ट्रेस ने कहा कि, किसी रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए शारीरिक आकर्षण बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि, हमारे समय के दौरान हम प्रयोग नहीं कर सके, लेकिन आज की पीढ़ी करती है और क्यों नहीं करें? आप प्यार और ताजी हवा और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते. उन्होंने यहां तक कह डाला कि मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आपके बिना शादी के भी बच्चा है, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है.”

Also Read: जाह्नवी कपूर ने ओरी संग अपने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उसके साथ ना सिर्फ…
अमिताभ बच्चन ने रखी थी शर्त

दिग्गज अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था, “मैं निश्चित रूप से ऐसी पत्नी नहीं चाहता जो 9 से 5 काम करें. काम करें, लेकिन हर दिन नहीं. आप अपने प्रोजेक्ट्स को चुनें और सही लोगों के साथ काम करें.” बता दें कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को मुंबई में शादी की थी. यह जोड़ा 2023 में अपनी 50वीं शादी की सालगिरह मनाएगा.

Next Article

Exit mobile version