19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन संग काम करने पर जया को लोगों से मिलते थे ताने, बाद में वही करते थे तारीफ, जानें ये मजेदार किस्सा

जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पहले फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर मुझे कई बार टोका जाता था. लोग उनसे 'क्या तुम पागल हो' जैसे सवाल पूछते थे. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने कहा कि अमिताभ कभी अच्छे एक्टर नहीं बन पाएंगे.

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है. कपल की शादी को कई साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों कपल गोल्स देते हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने खुलासा किया था कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके पति और अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए उनसे सवाल किया था. 2010 के एक इंटरव्यू में, जया ने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट करने के लिए लोग उनसे ‘क्या तुम पागल हो’ जैसे सवाल पूछते थे. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने कहा कि अमिताभ कभी अच्छे एक्टर नहीं बन पाएंगे.

जया बच्चन का फिल्मी करियर

जया बच्चन ने 1971 में गुड्डी के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की, जबकि अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (1969) थी. इस जोड़ी ने एक नजर (1972), जंजीर और अभिमान (1973), चुपके चुपके, शोले और मिली (1975), सिलसिला (1981), और कभी खुशी कभी गम (2001) जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया. अमिताभ की गुड्डी (1971) और पिया का घर (1972) में छोटी भूमिका थी.

जया बच्चन ने कही ये बात

रेडिफ से बात करते हुए जया ने अमिताभ और उनके बेटे-अभिनेता अभिषेक बच्चन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, “अगर वास्तव में उनमें यह है, तो वह बड़ी शख्सियत (अमिताभ) से आगे निकल जाएंगे. उन्हें उपलब्धि हासिल करने के लिए संघर्ष करना होगा. मुझे पता है कि जब अमितजी फिल्म इंडस्ट्री में आए तो लोग कहते थे, ‘क्या तुम पागल हो? तुम क्यों हो? इस आदमी के साथ काम कर रही हो? वह कभी नहीं बन पाएगा.’ जिन लोगों ने यह कहा, उन्हीं लोगों ने बाद में नियमित रूप से उनके साथ काम किया है.”

अमिताभ बच्चन जैसे अमिनेता को देखना चाहुंगी

उन्होंने कहा, “न केवल एक मां के रूप में बल्कि सिनेमा और अभिनय के एक छात्र के रूप में मैं एक अभिनेता को देखना चाहूंगी, यह अभिषेक या कोई भी हो सकता है, जो वास्तव में अमिताभ बच्चन को टक्कर दे सकता है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि अभिनेता शाहरुख खान अमिताभ को टक्कर दें, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया क्यों नहीं? बता दें कि जया बच्चन को अगली बार करण जौहर की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा जाएगा. फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी हैं. यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: Gadar 2 में इस बार तारा सिंह की ‘बहू’ के आगे फेल हो जाएगा सकीना का ग्लैमर, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन के पास टाइगर श्रॉफ और कृति सेनेन के साथ गणपथ पार्ट 1 है. विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपथ 20 अक्टूबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है. फैंस उन्हें प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आगामी विज्ञान-फाई फिल्म प्रोजेक्ट के में देखेंगे. उन्होंने दीपिका के साथ द इंटर्न का रीमेक भी बनाया है. अमिताभ को हाल ही में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फैमिली एंटरटेनर फिल्म उंचाई में बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा के साथ देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें